Feb 04, 2023
तेज गेंदबाज दीपक चाहर 1 जून, 2022 को आगरा में विवाह बंधन में बंधे थे।
Credit: Instagram @jayab05
लंबे समय तक एक रिलेशनशिप में रहने के बाद दीपक चाहर ने जया भारद्वाज से शादी की।
Credit: Instagram @jayab05
दीपक ने जया को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के मैच के बाद शादी के लिए प्रपोज किया था।
Credit: Instagram @jayab05
दीपक की जया से मुलाकात उनकी बहन मालती ने कराई थी। जया और मालती पहले से दोस्ती थी।
Credit: Instagram @jayab05
पहली ही मुलाकात के बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया था और धीरे-धीरे करीबी बढ़ती गई।
Credit: Instagram @jayab05
दीपक के जया को प्रपोज करने के बाद मालती ने दोनों की एक तस्वीर साझा की थी और लिखा था कि इसमें उन्होंने लिखा था-लो मिल गई भाभी।
s
Credit: Instagram @jayab05
जया मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और शादी से पहले मुंबई में रहती थीं।
Credit: Instagram @jayab05
जया देखने में बेहद खूबसूरत हैं। क्रिकेटर की पत्नी होने के अलावा उनकी अपनी भी फैन फॉलोविंग है। इन्स्टाग्राम पर जया के 1.7 लाख फॉलोवर हैं।
Credit: Instagram @jayab05
जया भारद्वाज दिखने में बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कम नहीं हैं। वो हर तरह के लिबाज में कहर ढाती हैं।
Credit: Instagram @jayab05
जया वीडियो जॉकी सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं। जो बिग बॉस में नजर आ चुके हैं और स्प्लिट्स विला सीजन -2 के चैंपियन रहे हैं।
Credit: Instagram @jayab05
इंस्टाग्राम पर अपने परिचय में जया ने खुद को 'इंटरप्रन्योर' बताया है।
Credit: Instagram @jayab05
जूते बनाने वाली फर्म के मालिक ध्रुव पारिख द्वारा जया के साथ बिजनेस के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आगरा के हरिपर्वत थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज हुई है।
Credit: Instagram @jayab05
यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले में कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
Credit: Instagram @jayab05
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स