बेहद खूबसूरत हैं दीपक चाहर की वाइफ, अभिनेत्रियों के देती हैं टक्कर

Feb 04, 2023

बेहद खूबसूरत हैं दीपक चाहर की वाइफ, अभिनेत्रियों के देती हैं टक्कर

Navin Chauhan
जून 2022 को हुई थी शादी

​जून 2022 को हुई थी शादी​

तेज गेंदबाज दीपक चाहर 1 जून, 2022 को आगरा में विवाह बंधन में बंधे थे।

Credit: Instagram @jayab05

रिलेशनशिप के बाद हुए एक दूजे के

​रिलेशनशिप के बाद हुए एक दूजे के​

लंबे समय तक एक रिलेशनशिप में रहने के बाद दीपक चाहर ने जया भारद्वाज से शादी की।

Credit: Instagram @jayab05

आईपीएल मैच के दौरान किया प्रपोज

​आईपीएल मैच के दौरान किया प्रपोज​

दीपक ने जया को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के मैच के बाद शादी के लिए प्रपोज किया था।


Credit: Instagram @jayab05

​बहन मालती ने कराई मुलाकात​

दीपक की जया से मुलाकात उनकी बहन मालती ने कराई थी। जया और मालती पहले से दोस्ती थी।


Credit: Instagram @jayab05

You may also like

इस महिला क्रिकेटर की क्यूटनेस पर फिदा था...
शाहीन अफरीदी ने किया निकाह, शाहिद अफरीदी...

​मुलाकात के बाद बढ़ी बात​

पहली ही मुलाकात के बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया था और धीरे-धीरे करीबी बढ़ती गई।

Credit: Instagram @jayab05

​बहन ने कहा मिल गई भाभी​

दीपक के जया को प्रपोज करने के बाद मालती ने दोनों की एक तस्वीर साझा की थी और लिखा था कि इसमें उन्होंने लिखा था-लो मिल गई भाभी।
s

Credit: Instagram @jayab05

​दिल्ली की रहने वाली हैं जया​

जया मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और शादी से पहले मुंबई में रहती थीं।


Credit: Instagram @jayab05

​बड़ी है फैन फॉलोविंग​

जया देखने में बेहद खूबसूरत हैं। क्रिकेटर की पत्नी होने के अलावा उनकी अपनी भी फैन फॉलोविंग है। इन्स्टाग्राम पर जया के 1.7 लाख फॉलोवर हैं।


Credit: Instagram @jayab05

​हर तरह के आउटफिट में ढाती हैं कहर​

जया भारद्वाज दिखने में बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कम नहीं हैं। वो हर तरह के लिबाज में कहर ढाती हैं।



Credit: Instagram @jayab05

​वीजे सिद्धार्थ की हैं बहन​


जया वीडियो जॉकी सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं। जो बिग बॉस में नजर आ चुके हैं और स्प्लिट्स विला सीजन -2 के चैंपियन रहे हैं।

Credit: Instagram @jayab05

​खुद को बताती हैं एंटरप्रन्योर​

इंस्टाग्राम पर अपने परिचय में जया ने खुद को 'इंटरप्रन्योर' बताया है।


Credit: Instagram @jayab05

​ठगी का हुईं शिकार​


जूते बनाने वाली फर्म के मालिक ध्रुव पारिख द्वारा जया के साथ बिजनेस के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आगरा के हरिपर्वत थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज हुई है।

Credit: Instagram @jayab05

​पुलिस मामले की कर रही है तफ्तीश​

यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले में कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।


Credit: Instagram @jayab05

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस महिला क्रिकेटर की क्यूटनेस पर फिदा था जमाना, जाने कहां गई?

ऐसी और स्टोरीज देखें