Nov 21, 2022
फीफा विश्व कप 2022 के कतर और इक्वाडोर के बीच खेले गए उद्धाटन मुकाबले के स्टार वेलेंसिया रहे। उनके नाम टूर्नामेंट के पहला गोल किया।
Credit: AP
वेलेंसिया ने कतर के खिलाफ मैच में 2 गोल दागे और अपनी टीम को विजयी शुरुआत दिलाने में अहम योगदान दिया।
Credit: AP
33 वर्षीय वेलेंसिया टीम में फॉर्वर्ड की भूमिका में नजर आते हैं और इक्वाडोर की राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी हैं।
Credit: AP
वेलेंसिया ने कतर के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मैच के 15वें और 31वें मिनट में टीम के लिए गोल किए। पहला गोल उन्होंने पेनल्टी के जरिए और दूसरा हेडर के जरिए किया।
Credit: AP
वेलेंसिया दूसरी बार फीफा विश्व कप में शिरकत कर रहे हैं। इससे पहले वो साल 2014 में भी इक्वाडोर की टीम का हिस्सा रहे थे।
Credit: AP
एनर वेलेंसिया चार बार( 2015, 2016, 2019 और 2021) कोपा अमेरिका कप में शिरकत कर चुके हैं।
Credit: AP
वेलेंसिया एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे उनका बचपन गरीबी और संघर्ष में गुजरा। फुटबॉल ने उनका और उनके परिवार का जीवन बदला।
Credit: AP
जब वो एमलेक फुटबॉल क्लब में शामिल हुए तब उनके पास खाने को पैसे नहीं थे और ना ही रुकने की जगह। उन्हें शुरुआती दौर में अविकसित मकानों में रहना पड़ा।
Credit: AP
अगस्त 2020 में वेलेंसिया की बहन एर्सी को एक सशस्त्र गिरोह ने सैन लॉरेंज में बंधक बना लिया था और 10 दिन बाद बगैर किसी नुकसान के छोड़ दिया।
Credit: AP
एलन वेलेंसिया ने इक्वाडोर के लिए सबसे ज्यादा 37 अंतरराष्ट्रीय गोल किए हैं। इसके साथ ही उनके नाम फीफा विश्व कप में इक्वाडोर के लिए सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More