Apr 22, 2023
मोहित का मैजिक: नेट बॉलर ने यूं कमाल दिखा मचाया धमाल!
अभिषेक गुप्ता
गुजरात के मोहित शर्मा ने 22 अप्रैल, 2023 को मैच पलट दिया।
Credit: AP
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दो विकेट झटके थे।
Credit: AP
रोचक बात है कि उनके ओवर में चार बॉल पर चार विकेट गिरे।
Credit: AP
दो विकेट उन्होंने खुद लिए, जबकि दो प्लेयर रन आउट हुए।
Credit: AP
शर्मा की परफॉर्मेंस से साबित किया "ओल्ड इज गोल्ड" होता है।
Credit: AP
टीम इंडिया का हिस्सा रहे शर्मा वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं।
Credit: AP
मोहित इस टूर्नामेंट में पर्पल कैप होल्डर भी रहे हैं।
Credit: AP
कम ही लोग जानते हैं कि वह डेढ़ साल तक नेट बॉलर रहे।
Credit: AP
शर्मा मानते हैं कि नेट बॉलर होना बुरी बात नहीं, इससे अनुभव मिलता है।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इन तीन लोगों को डिनर पर बुलाना चाहते हैं शुभमन गिल
ऐसी और स्टोरीज देखें