Oct 28, 2022

क्रिकेट का नया 'सिकंदर'

Navin Chauhan

पाकिस्तान के खिलाफ जीत का हीरो

टी20 विश्व कप 2022 में सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ जिंबाब्वे की 1 रन के अंतर जीत का सेहरा ऑलराउंडर सिकंदर रजा के सिर पर सजा। ऐसे में हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है कि कौन है ये खिलाड़ी?

Credit: Timesnow Hindi

सियालकोट में हुआ जन्म

सिकंदर रजा पाकिस्तान मूल के जिंबाब्वे के क्रिकेट खिलाड़ी हैं। उनका जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में 24 अप्रैल, 1986 को हुआ था।

Credit: Timesnow Hindi

फायटर पायलट बनना था सपना

सिकंदर पाकिस्तान एयरफोर्स में पायलट बनना चाहते थे। लेकिन विजन टेस्ट में फेल होने की वजह से उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका।

Credit: Timesnow Hindi

2002 में छोड़ दिया था पाकिस्तान

सिकंदर ने साल 2002 में पूरे परिवार के साथ पाकिस्तान छोड़ दिया और जिंबाब्वे चले आए।

Credit: Timesnow Hindi

स्कॉटलैंड से की इंजीनियरिंग

सिकंदर इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए स्कॉटलैंड चले गए। जहां से उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की।

Credit: Timesnow Hindi

स्कॉटलैंड में हुई क्रिकेट की शुरुआत

स्कॉटलैंड में सिकंदर ने सेमी-प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने की शुरुआत की। उस दौरान उन्हें अपने क्रिकेट में प्रतिभा का अंदाजा हुआ।

Credit: Timesnow Hindi

2007 में शुरु हुआ प्रथमश्रेणी करियर

साल 2007 में सिकंदर ने जिंबाब्वे में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने की शुरुआत की। सिकंदर ने अपने शानदार खेल से जिंबाब्वे के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया लेकिन नागरिकता उनकी राह का रोड़ा बन गई।

Credit: Timesnow Hindi

2011 में खुले राष्ट्रीय टीम के दरवाजे

साल 2011 में जिंबाब्वे की नागरिकता मिलने के बाद सिकंदर रजा के लिए जिंबाब्वे की राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खुल गए।

Credit: Timesnow Hindi

2011 में नहीं मिली विश्व कप टीम में जगह

सिकंदर को साल 2011 के आईसीसी विश्व कप के लिए जिंबाव्वे की प्राथमिक टीम में चुना गया लेकिन वो अंतिम 15 में जगह बना पाने में नाकाम रहे।

Credit: Timesnow Hindi

मई 2013 में किया डेब्यू

सिकंदर रजा ने साल 2013 में मई में जिंबाब्वे के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे और उसके बाद टी20 डेब्यू किया। इसी साल सितंबर में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिल गया।

Credit: Timesnow Hindi

शानदार रहा है करियर

सिकंदर रजा का अंतरराष्ट्रीय करियर अबतक शानदार रहा है। वो करियर में 17 टेस्ट, 123 वनडे और 63 अंतरराष्ट्रीय टी20 खेल चुके हैं।

Credit: Timesnow Hindi

गेंद और बल्ले दोनों से मचाया धमाल

बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले सिकंदर रजा ने टेस्ट में 1187, वनडे में 3656 और टी20 में 1185 रन बनाए हैं। इसके साथ उन्होंने क्रमश: 34, 70 और 36 विकेट भी चटकाए हैं। उनके नाम टेस्ट में एक और वनडे में 6 शतक दर्ज हैं।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: वो 6 गेंदें जब पाकिस्तान हुआ शर्मिंदा