Dec 19, 2023

​राजस्थान ने 29 गुना कीमत में खरीदा आतिशी बल्लेबाज, 150 की रफ्तार से बनाता है रन

Siddharth Sharma

​आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल रही है।

Credit: Shubham-Dubey-instagram

​इसी कड़ी में बल्लेबाज शुभम दुबे को उनकी बेस प्राइज से 38 गुना कीमत मिली है।

Credit: Shubham-Dubey-instagram

​शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.8 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Credit: Shubham-Dubey-instagram

​शुभम दुबे विदर्भ की ओर से खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज हैं।

Credit: Shubham-Dubey-instagram

​उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया था।

Credit: Shubham-Dubey-instagram

​शुभम दुबे ने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 221 रन बनाए थे।

Credit: Shubham-Dubey-instagram

​दुबे ने इस टूर्नामेंट में 180 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।

Credit: Shubham-Dubey-instagram

​उन्होंने अब तक 20 टी20 मैच खेले हैं।

Credit: Shubham-Dubey-instagram

​इसमें स्टार बल्लेबाज ने 485 रन बनाए हैं।

Credit: Shubham-Dubey-instagram

​वे पहली बार आईपीएल में खेलने वाले हैं।

Credit: Shubham-Dubey-instagram

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं 8.4 करोड़ में नीलाम होने वाले समीर रिजवी