Dec 9, 2023

​WPL:पूरा किया पापा का सपना, 13 गुना कीमत पर बिकी विराट की जबरा फैन

Siddharth Sharma

​वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए मुंबई में ऑक्शन हो रहा है।

Credit: Vrinda-Dinesh-instagram

​इसमें कई युवा भारतीय महिला खिलाड़ियों पर करोड़ों की बरसात हुई है।

Credit: Vrinda-Dinesh-instagram

इसमें व्रिंदा दिनेश का भी नाम शामिल हैं।

Credit: Vrinda-Dinesh-instagram

​अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को उनकी बेस प्राइज से 13 गुना ज्यादा कीमत मिली है।

Credit: Vrinda-Dinesh-instagram

​वृंदा को यूपी वॉरियर्स ने 1.3 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Credit: Vrinda-Dinesh-instagram

​वृंदा ने अब तक 17 टी20 मैचों में 357 रन बनाए हैं।

Credit: Vrinda-Dinesh-instagram

​इमर्जिंग एशिया कप में उन्होंने इंडिया ए की तरफ से मैच विनिंग पारी खेली थी।

Credit: Vrinda-Dinesh-instagram

​वृंदा के पिता और भाई भी क्लब लेवल तक क्रिकेट खेल चुके हैं।

Credit: Vrinda-Dinesh-instagram

​वे विराट कोहली और मेग लेनिंग की बड़ी फैन हैं।

Credit: Vrinda-Dinesh-instagram

​कर्नाटक की रहने वाली वृंदा एलिसा हिली के साथ ओपन कर सकती हैं।

Credit: ICC-Twitter

Thanks For Reading!

Next: WPL: 2 करोड़ में नीलामी हुई वनडे में सभी 10 विकेट लेने वाली प्लेयर