Aug 28, 2023
क्या एशिया कप में खत्म होगा 35 साल का सूखा, एक ही भारतीय कर सका ऐसा
शिवम अवस्थीवनडे एशिया कप में भारत के लिए पारी में 5 विकेट लेने का कमाल 35 साल पहले अरशद अयूब ने किया।
उसके बाद से वनडे में तो नहीं, टी20 एशिया कप में भुवनेश्व कुमार ने ये कमाल किया था।
इस बार वनडे एशिया कप है, आइए जानते हैं कि 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की रेस में कौन है।
1. मोहम्मद शमी - वनडे करियर में एक बार पारी में 5 विकेट लिए।
2. मोहम्मद सिराज- वनडे करियर में एक बार भी पारी में 5 विकेट नहीं लिए।
3. जसप्रीत बुमराह- वनडे करियर में 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है।
4. कुलदीप यादव- वनडे क्रिकेट में एक बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया।
5. अक्षर पटेल- वनडे करियर में एक भी बार पारी में 5 विकेट नहीं लिए।
6. रविंद्र जडेजा- वनडे करियर में एक बार पारी में 5 विकेट लिए।
7. हार्दिक पांड्या- वनडे करियर में एक भी बार पारी में 5 विकेट नहीं लिए।
Thanks For Reading!
Next: एशिया कप में टूट सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
Find out More