Aug 28, 2023

क्या एशिया कप में खत्म होगा 35 साल का सूखा, एक ही भारतीय कर सका ऐसा

शिवम अवस्थी

वनडे एशिया कप में भारत के लिए पारी में 5 विकेट लेने का कमाल 35 साल पहले अरशद अयूब ने किया।

Credit: Twitter

उसके बाद से वनडे में तो नहीं, टी20 एशिया कप में भुवनेश्व कुमार ने ये कमाल किया था।

Credit: AP

इस बार वनडे एशिया कप है, आइए जानते हैं कि 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की रेस में कौन है।

Credit: AP

1. मोहम्मद शमी - वनडे करियर में एक बार पारी में 5 विकेट लिए।

Credit: AP

2. मोहम्मद सिराज- वनडे करियर में एक बार भी पारी में 5 विकेट नहीं लिए।

Credit: AP

3. जसप्रीत बुमराह- वनडे करियर में 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है।

Credit: AP

4. कुलदीप यादव- वनडे क्रिकेट में एक बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया।

Credit: AP

5. अक्षर पटेल- वनडे करियर में एक भी बार पारी में 5 विकेट नहीं लिए।

Credit: AP

6. रविंद्र जडेजा- वनडे करियर में एक बार पारी में 5 विकेट लिए।

Credit: AP

7. हार्दिक पांड्या- वनडे करियर में एक भी बार पारी में 5 विकेट नहीं लिए।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: एशिया कप में टूट सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

Find out More