Jun 9, 2024

गर्लफ्रेंड को रानी की तरह रखते हैं रोनाल्डो, सिर्फ इसलिए शादी नहीं करते

Shivam Awasthi

ये हैं अरबपति फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड ज्यॉर्जिना रॉड्रिग्ज।

Credit: Instagram/CristianoRonaldo

दोनों कई सालों से साथ हैं और खेल जगत में दोनों के रिश्ते की मिसाल दी जाती है।

Credit: Instagram/CristianoRonaldo

उनके 5 बच्चे हैं। दो ज्यॉर्जिना से, दो सरोगेसी से और एक बायलॉजिकल एडोप्शन।

Credit: Instagram/CristianoRonaldo

रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड ज्यॉर्जिना को बहुत प्यार करते हैं और उनको रानी की तरह रखते हैं।

Credit: Instagram/CristianoRonaldo

स्पेनिश-अर्जेंटीनी मॉडल ज्यॉर्जिना जहां जाती हैं रोनाल्डो उनको पूरा सम्मान देते हैं।

Credit: Instagram/CristianoRonaldo

ऐशोआराम की कोई ऐसी चीज नहीं है जिसकी कमी रोनाल्डो होने देते हैं।

Credit: Instagram/CristianoRonaldo

चार्टर्ड प्लेन से घूमना हो या ज्यॉर्जिया को दुनिया के बेस्ट वेकेशन स्पॉट ले जाना हो।

Credit: Instagram/CristianoRonaldo

लेकिन सबके मन में ये सवाल रहता है कि आखिर रोनाल्डो और ज्यॉर्जिना शादी क्यों नहीं करते।

Credit: Instagram/CristianoRonaldo

ज्यॉर्जिना ने इस सवाल का जवाब दिया है कि अभी रोनाल्डो की प्राथमिकताएं अलग हैं।

Credit: Instagram/CristianoRonaldo

उनके मुताबिक जिस दिन रोनाल्डो अपनी प्राथमिकताएं पूरी कर लेंगे, वे शादी जरूर करेंगे।

Credit: Instagram/CristianoRonaldo

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अय्यर के साथ कौन है यह मिस्ट्री गर्ल

ऐसी और स्टोरीज देखें