Jan 20, 2023

50 लाख की आबादी वाला ये शहर है दुनिया की खेल राजधानी

शिवम अवस्थी

कौन सा शहर है दुनिया की खेल राजधानी

ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न शहर दुनिया की खेल राजधानी कहा जाता है। उसे आधिकारिक रूप से ये दर्जा हासिल है।

Credit: INSTAGRAM

मेलबर्न की आबादी

मेलबर्न की आबादी तकरीबन 50 लाख 80 हजार है और यहां ज्यादातर चीजें खेल से जुड़ी हैं।

Credit: INSTAGRAM

क्यों कहते हैं SPORTING CAPITAL OF WORLD

मेलबर्न को 'स्पोर्टिंग कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड' इसलिए कहते हैं क्योंकि यहां दुनिया के तमाम खेलों के लिए शीर्ष स्तरीय व्यवस्थाएं मौजूद हैं।

Credit: INSTAGRAM

कौन-कौन से बड़े इवेंट

यहां ऑस्ट्रेलियाई रूल्स फुटबॉल से लेकर फॉर्मूला-1 रेस, क्रिकेट से लेकर टेनिस, सभी खेलों के शीर्ष इवेंट आयोजित होते हैं।

Credit: INSTAGRAM

क्रिकेट का सबसे शानदार मैदान

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक लाख से ऊपर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है और दुनिया के सबसे बड़े मैदानों में शुमार है।

Credit: INSTAGRAM

साल का पहला ग्रैंड स्लैम

इन दिनों जारी ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस जगत में साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। इसका आयोजन भी मेलबर्न में हो रहा है।

Credit: INSTAGRAM

फुटबॉल के लिए तीन विश्व स्तरीय मैदान

इस शहर में फुटबॉल के लिए एक या दो नहीं बल्कि तीन विश्व स्तरीय स्टेडियम मौजूद हैं।

Credit: INSTAGRAM

ओलंपिक के लिए व्यवस्थाएं

ओलंपिक में देश के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकें इसलिए मेलबर्न में तैयारी की सभी व्यवसथाएं हैं। नतीजे भी ओलंपिक में नजर आते हैं।

Credit: INSTAGRAM

घर-घर में फिटनेस का जुनून

बात सिर्फ मैदानों तक सीमित नहीं है बल्कि यहां आम लोग भी गाड़ियों से ज्यादा साइकिल से चलना पसंद करते हैं, या फिर चलकर मंजिल तक पहुंचना।

Credit: INSTAGRAM

Thanks For Reading!

Next: इस क्रिकेट ग्राउंड में बाउंड्री के अंदर पेड़, सचिन से है कनेक्शन