Jul 7, 2023

तमीम इकबाल ने क्यों पलटा संन्यास का फैसला?

Navin Chauhan

अचानक किया संन्यास का ऐलान

बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने गुरुवार को अचानक संन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया।

Credit: Twitter-Tamim-Iqbal

Tamim Iqbal U turn on Retirement

अफगानिस्तान के खिलाफ हार थी वजह

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की हार के बाद ये फैसला किया था।

Credit: Twitter-Tamim-Iqbal

फैसला सुनाते हुए नम हुई आंखें

संन्यास का ऐलान करते हुए तमीम इकबाल निराश नजर आए और उनकी आंखें नम हो गईं।

Credit: Twitter-Tamim-Iqbal

​क्रिकेट गलियारों में मची हाहाकार

तमीम के संन्यास के ऐलान ने बांग्लादेश के क्रिकेट और राजनीतिक गलियारों में हाहाकार मचा दी।

Credit: Twitter-Tamim-Iqbal

पीएम को करना पड़ा हस्तक्षेप

प्रधानमंत्री शेख हसीना को तमीम इकबाल के संन्यास के ऐलान के बाद सीधे हस्तक्षेप करना पड़ा।

Credit: Twitter-Tamim-Iqbal

बैठक के लिए मिला बुलावा

ऐसे में पीएम दफ्तर से तमीम इकबाल को मीटिंग के लिए बुलावा भेजा गया।

Credit: Twitter-Tamim-Iqbal

पत्नी के साथ पहुंचे पीएम से करने मुलाकात

पीएम शेख हसीना से मुलाकात करने तमीम इकबाल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे।

Credit: Twitter-Tamim-Iqbal

पूर्व कप्तान और पीसीबी अध्यक्ष भी थे मौजूद

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन भी मौजूद थे।

Credit: Twitter-Tamim-Iqbal

बैठक के बाद पलटा फैसला

तमीम इकबाल ने पीएम के साथ बैठक के बाद संन्यास के फैसले को बदल दिया है।

Credit: Twitter-Tamim-Iqbal

एशिया कप में करेंगे वापसी

संन्यास का फैसला पलटने के बाद भी तमीम इकबाल तकरीबन डेढ़ महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे और 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में वापसी करेंगे।

Credit: Twitter-Tamim-Iqbal

बैठक में हुई किस बात पर चर्चा

पीएम शेख हसीना के साथ बैठक के दौरान क्या चर्चा हुई। इस बारे में अबतक कोई खुलासा नहीं हो सका है।

Credit: Twitter-Tamim-Iqbal

पीएम को नहीं कह सका ना

पीएम शेख हसीना के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए तमीम इकबाल ने अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा, माननीय प्रधानमंत्री को ना नहीं कर सकता।

Credit: Twitter-Tamim-Iqbal

Thanks For Reading!

Next: विश्व कप 2003 फाइनल: सचिन ने कहे थे ये जादूई शब्द