Dec 26, 2022

क्रिकेट के ये अनोखे नियम, क्या आप जानते हैं?

शिवम अवस्थी

बल्लेबाज दो बार गेंद को नहीं मार सकता

क्रिकेट नियमों के नियम 34 के मुताबिक बल्लेबाज एक बार में दो बार गेंद नहीं मार सकता। हालांकि गेंद फील्डर को लौटानी हो, या अपने स्टंप बचाते समय ऐसा कर सकते हैं।

Credit: AP

नकली फील्डिंग का नियम

अगर कोई फील्डर गेंद उठा नहीं पाता लेकिन ऐसा होने की नकल करता है ताकि बल्लेबाज रन ना ले। तो ऐसे में फील्डिंग टीम पर 5 रन की पेनल्टी लग सकती है।

Credit: AP

गुस्से में गेंद बाउंड्री पार भेजी तो..

अगर कोई फील्डर गुस्से में गेंद पर लात मारता है या फिर उसे गलती से बाउंड्री पार पहुंचा देता है तो बल्लेबाजी टीम को 5 रन दिए जाते हैं।

Credit: AP

गेंद अगर हवा में किसी बाधा से टकराए

ऐसे होने पर गेंद को डेड बॉल करार दे दिया जाता है। ना तो इस पर दौड़े जाने वाले रन मायने रखेंगे और ना कैच। आजकल स्पाइडर कैम इसकी बड़ी वजह बना है।

Credit: AP

स्टंप बचाने का नियम

अगर गेंद स्टंप से टकराने जा रही है तो बल्लेबाज हेल्मेट, पैड, बैट यहां तक कि हाथ से गेंद रोक सकता है। बस उस हाथ से नहीं जिसमें बैट नहीं।

Credit: AP

पीछे रखा हेल्मेट है बवाल

विकेटकीपर या फील्डिंग टीम अगर हेल्मेट या कोई उपकरण मैदान पर रखता है और गेंद उससे टकराई तो बैटिंग टीम को 5 रन मिल जाते हैं।

Credit: AP

3 मिनट नियम

क्रिकेट का नियम 40 कहता है कि किसी भी बल्लेबाज के आउट होने पर दूसरे बल्लेबाज को 3 मिनट के अंदर बैटिंग के लिए आना चाहिए। वर्ना उसे TIMED OUT करार दे देते हैं।

Credit: AP

पिच पर घास काटने का नियम

पिच की घास काटने का भी नियम है। पिच पर कितनी घास रह सकती है इसका भी नियम है। अगर पिच पर घास ना भी हो तब भी रोज उस पर मोवर चलाना होता है।

Credit: AP

नियम 21.4 सबसे अजीब

कोई गेंदबाज अगर अपना रन-अप लेने लौट रहा है, उसी बीच अगर वो अचानक गेंदबाजी कर देता है तो ये नियम के मुताबिक नो-बॉल है। हालांकि ऐसा कभी नहीं हुआ।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: IPL 2023 AUCTION: ये है उत्तर प्रदेश का एकमात्र बिकने वाला क्रिकेटर