Feb 19, 2024

IPL का गजब रिकॉर्ड, इस बॉलर के पीछे पड़े थे विराट

शिवम अवस्थी

Credit: BCCI

AUS vs NZ Live Score

मैच में RCB की टीम पहले बल्लेबाजी करने पिच पर उतरी।

Credit: BCCI

फिर विराट कोहली का बल्ला जब गरजना शुरू हुआ सब दंग रह गए।

Credit: BCCI

विराट ने 99 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

Credit: BCCI

इस दौरान दिल्ली के भारतीय पेसर उमेश यादव की रिकॉर्ड धुनाई हुई।

Credit: BCCI

उमेश यादव ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए अकेले 65 रन लुटा दिए।

Credit: BCCI

अनोखा रिकॉर्ड ये रहा कि विराट ने अकेले उमेश की गेंदों पर 52 रन जड़े।

Credit: BCCI

किसी एक गेंदबाज के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में ये रिकॉर्ड रन हैं।

Credit: BCCI

जवाब में दिल्ली 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 रन से चूक गई।

Credit: BCCI

RCB के जयदेव उनादकट 25 रन पर 5 विकेट लेकर मैच के हीरो रहे।

Credit: BCCI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: WTC के मौजूदा सत्र में रनों के बॉस बने यशस्वी

ऐसी और स्टोरीज देखें