Feb 13, 2023

पीSmriti Mandhana को जब स्कूल में लड़के करते थे प्रपोज तो यह देती थीं जवाब

Medha Chawla

WPL में RCB ने 3.4 में खरीदा

टीम इंडिया की उप-कप्तान स्मृति मंधाना 13 फरवरी, 2023 को डब्ल्यूपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Credit: Timesnow Hindi

कितना जानते हैं मंधाना को आप?

मंधाना के खेल, रिकॉर्ड्स और क्रिकेट करियर के बारे में तो आप जानते होंगे, पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी वो बातें जो शायद ही आपने सुनी हों।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

चॉकलेट्स की हैं शौकीन

वह बचपन से ही चॉकलेट्स की खूब शौकीन रही हैं। स्कूल के दिनों में स्टूडेंट्स के काम कराने के एवज में वह चॉकलेट्स मांगा करती थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लव में तब नहीं था इंट्रेस्ट!

'क्रिकबज्ज' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- मुझे स्कूल में कोई प्रपोज करता था तो कहती थी "वो सब छोड़, 50 फाइव स्टार देगा तो सोचूंगी।"

Credit: Timesnow Hindi

डांस से लगता है डर?

हमेशा खिलखिलाते रहने वाली मंधाना डांस से डरती और कतराती हैं। 'वॉट दि डक' नाम के शो में उन्होंने डांस न करने से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कोच ने कहा था- डांस कर के दिखाओ नहीं तो...

उन्होंने बताया था, "श्रीलंका के खिलाफ मैच था। कोच ने कहा था जब तक मंधाना डांस नहीं करेगी तब तक वे लोग बस में नहीं जाएंगे।"

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बैठ गईं, पर नहीं किया था तब डांस

बकौल स्मृति, "मैं तब बैठ गई थी और सबसे कह दिया था कि मैं आपके फोर्स करने पर डांस नहीं करूंगी। आपको जाना हो जाओ, न जाना हो न जाओ।"

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

नींद से है बहुत ज्यादा प्यार

उन्होंने यह भी बताया था कि उनको अपनी नींद से बहुत ज्यादा प्यार है। अगर वह अपनी नींद नहीं पूरी नहीं कर पाती हैं, तब वह उनका सबसे बड़ा डर होता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

घर में करती थीं डॉमिनेट

मंधाना डॉमिनेट नेचर की रही हैं। वह शुरुआत से अपने घर में अपनी चलाती थीं। जरा-जरा सी बातों पर पूरा सिर घर पर उठा (नाराज हो जाती थीं) लेती थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पिता भी रहे हैं क्रिकेटर

स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना और भाई श्रवण मंधाना सांगली के लिए जिला स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Thanks For Reading!

Next: बेहद खूबसूरत है ऑस्ट्रेलिया की ये करोड़पति क्रिकेटर