Oct 21, 2023

क्या पाकिस्तान के लिए बंद हुए विश्व कप सेमीफाइनल के दरवाजे?

Navin Chauhan

पाकिस्तान को मिली दूसरी हार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन के अंतर से हरा दिया।

Credit: AP

IND vs NZ Live Score

जीत के साथ की थी पाकिस्तान ने शुरुआत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीत के साथ विश्व कप 2023 की शुरुआत की थी। उसने शुरुआती दो मैचों में नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया था।

Credit: AP

अंक तालिका में पहुंची पांचवें नंबर पर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अंक तालिका में 2 जीत और 2 हार के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। उसे खाते में कुल 4 अंक है और उसका नेट रन रेट -0.456 का है।

Credit: AP

इन टीमों से होगी अब भिड़ंत

पाकिस्तान की अब बाकी बचे पांच मैचों में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ होगी।

Credit: AP

जीत का ऐसा है समीकरण

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बाकी बचे 5 में से 5 मैच जीतने होंगे। क्योंकि 9 में 7 मैच जीतकर ही सेमीफाइनल के दरवाजे खुल सकते हैं। 4 मैच में पाकिस्तान ने 2 जीते हैं।

Credit: AP

नेट रन रेट भी करना होगा ऊपर

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी मैचों में जीत के साथ-साथ अपना नेट रन रेट भी ऊपर रखना होगा। मौसम या अन्य किसी वजह से अगर चौथे और पांचवें पायदान का फैसला हुआ तो नेट रन रेट अहम हो जाएगा।

Credit: AP

न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और द. अफ्रीका बनेगी रोड़ा

पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह का रोड़ा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम बन सकती हैं। कीवी टीम विजय रथ पर सवार है। वहीं दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें उलटफेर का शिकार होने के बावजूद सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं।

Credit: AP

बांग्लादेश के खिलाफ मिल सकती है जीत

पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से जीत मिल सकती है। बांग्लादेश की टीम के कप्तान शाकिब अल हसन चोट से जूझ रहे हैं और अन्य खिलाड़ी ज्यादा दम नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए आसानी इस मुकाबले में हो सकती है।

Credit: AP

अफगानिस्तान भी दे सकती है टक्कर

अफगानिस्तानी टीम पिछले कुछ सालों में अचानक पाकिस्तानी टीम को टक्कर देती दिखी है। श्रीलंका में एशिया कप से पहले द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान अफगानिस्तान से हारते हारते बची थी। ऐसा ही पिछले एशिया कप में भी हुआ था। ऐसे में अफगानिस्तान से उसे फिर से चुनौती मिलेगी।

Credit: AP

अब एक हार कर देगी बाहर

पाकिस्तानी टीम को बाकी बचे 5 मैच में से एक हार विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम अपना पूरा दम दिखाना होगा।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: जैसा ससुर वैसा दामाद, शाहीन ने की शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी