Oct 26, 2023

​ऑस्ट्रेलिया की विशाल जीत से इन टीमों पर मंडराया बाहर होने का खतरा

Shekhar Jha

​ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को नीदरलैंड को क्रिकेट वर्ल्ड कप में 309 रनों से मात दे दी।

Credit: AP

​इस जीत के साथ कंगारुओं के 6 अंक हो गए हैं और उसकी नेट रनरेट भी +1.142 हो गई है।

Credit: AP

बांग्लादेश और नीदरलैंड

बांग्लादेश और नीदरलैंड ने 5 में से एक ही मैच जीता है और उनके खाते में केवल 2 अंक है। वहीं वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए 12 प्वाइंट होना जरूरी है।

Credit: AP

​अगर ये दोनों टीमें अपने सारे मैच जीत भी जाती है तो केवल 10 तक ही पहुंच पाएगी।​

Credit: AP

​पाकिस्तान ​

​पाकिस्तान अगर अपने सारे मैच जीत जाती है तो वह अभी भी सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है। टीम के खाते में 4 अंक है।​

Credit: AP

ऑस्ट्रेलिया की रनरेट अच्छी हो गई है। ऐसे में पाकिस्तान को मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।

Credit: AP

​इंग्लैंड

​वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का टूर्नांमेंट में बुरा हाल है। टीम ने 4 में से केवल एक मैच जीता है।​

Credit: AP

​इंग्लैंड अगर सारे मैच जीत जाता है तो वह 12 अंकों तक पहुंच सकता है।

Credit: AP

​श्रीलंका

श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में 4 में से केवल एक ही मैच जीता है। टीम की नेट रनरेट भी खराब है ऐसे में उसका आगे बढ़ना मुश्किल है।

Credit: AP

​श्रीलंका अगर बचे हुए सारे मैच बड़े अंतर से जीत जाती है तो उसके पास अभी भी मौका है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ODI में सबसे तेज 22 शतक जड़ने वाले प्लेयर