Dec 9, 2023
WPL: 2 करोड़ में नीलामी हुई वनडे में सभी 10 विकेट लेने वाली प्लेयर
Navin Chauhanचंड़ीगढ़ की महिला क्रिकेटर काशवी गौतम ने वीमेंस प्रीमयर लीग में इतिहास रच दिया है।
10 लाख रुपये के बेस प्राइज वाली काशवी को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा।
हर किसी के मन में सवाल है कि एक अनकैप्ड खिलाड़ी पर गुजरात ने इतना बड़ा दांव क्यों खेला
काशवी को बेस प्राइज की 20 गुना कीमत पर खरीदने की एक बड़ी वजह सामने आई।
दो साल पहले काशवी ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट में गेंदबाजी में कहर बरपा कर इतिहास रच दिया था।
चंडीगढ़ की काशवी ने अरुणाचल के खिलाफ वनडे में सभी 10 विकेट चटकाए थे।
परफेक्ट टेन के गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ काशवी का नाम इतिहास के में दर्ज हुआ था
गौतम ने उस मुकाबले में 4.5 ओवर में 12 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे।
काशवी ने उस मुकाबले में 4.5 ओवर में 12 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे।
काशवी की घातक गेंदबाजी की बदौलत अरुणाचल की टीम 25 रन पर ढेर हो गई थी।
काशवी मीडियम पेसर हैं और बल्लेबाजी के साथ दाहिने हाथ से गेंदबाजी करती हैं।
Thanks For Reading!
Next: IPL के टॉप-5 सबसे लंबे छक्के, गजब है दूसरे खिलाड़ी का नाम
Find out More