Dec 9, 2023

WPL: 2 करोड़ में नीलामी हुई वनडे में सभी 10 विकेट लेने वाली प्लेयर

Navin Chauhan

चंड़ीगढ़ की महिला क्रिकेटर काशवी गौतम ने वीमेंस प्रीमयर लीग में इतिहास रच दिया है।

Credit: Instagram

10 लाख रुपये के बेस प्राइज वाली काशवी को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा।

Credit: Instagram

हर किसी के मन में सवाल है कि एक अनकैप्ड खिलाड़ी पर गुजरात ने इतना बड़ा दांव क्यों खेला

Credit: Instagram

काशवी को बेस प्राइज की 20 गुना कीमत पर खरीदने की एक बड़ी वजह सामने आई।

Credit: Instagram

दो साल पहले काशवी ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट में गेंदबाजी में कहर बरपा कर इतिहास रच दिया था।

Credit: Instagram

चंडीगढ़ की काशवी ने अरुणाचल के खिलाफ वनडे में सभी 10 विकेट चटकाए थे।

Credit: Instagram

परफेक्ट टेन के गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ काशवी का नाम इतिहास के में दर्ज हुआ था

Credit: Instagram

गौतम ने उस मुकाबले में 4.5 ओवर में 12 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे।

Credit: Instagram

काशवी ने उस मुकाबले में 4.5 ओवर में 12 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे।

Credit: Instagram

काशवी की घातक गेंदबाजी की बदौलत अरुणाचल की टीम 25 रन पर ढेर हो गई थी।

Credit: Instagram

काशवी मीडियम पेसर हैं और बल्लेबाजी के साथ दाहिने हाथ से गेंदबाजी करती हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: IPL के टॉप-5 सबसे लंबे छक्के, गजब है दूसरे खिलाड़ी का नाम