Dec 29, 2023

​WTC प्वाइंट्स टेबल की टॉप टीमें, भारत का बुरा हाल

Siddharth Sharma

​द.अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारत को भारी नुकसान हुआ है।

Credit: ICC

​टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

Credit: ICC

​इस अंक तालिका में 100 प्रतिशत के साथ द.अफ्रीका टॉप पर आ गई है।

Credit: ICC

​दूसरे नंबर पर 61.11 प्रतिशत के साथ पाकिस्तान मौजूद है।

Credit: ICC

​तीसरा स्थान न्यूजीलैंड के पास है जिसके 50 प्रतिशत है।

Credit: ICC

​बांग्लादेश चौथे नंबर पर मौजूद है। वे भारत से आगे हैं।

Credit: ICC

​छठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.67 प्रतिशत के साथ मौजूद है।

Credit: ICC

​सांतवे नंबर पर 16.67 अंकों के साथ वेस्टइंडीज मौजूद है।

Credit: ICC

​8वें नंबर पर केवल 15 प्रतिशत के साथ इंग्लैंड मौजूद है।

Credit: ICC

​आखिरी स्थान श्रीलंका का है जिसके शून्य अंक है।

Credit: ICC

Thanks For Reading!

Next: स्टार स्पोर्ट्स ने चुनी साल 2023 की बेस्ट T20 टीम, चार भारतीय हुए शामिल