Dec 19, 2023

​IPL में 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज को मिले उतने ही करोड़ रुपए

Siddharth Sharma

​आईपीएल ऑक्शन 2024 में टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों पर भी धनवर्षा हो रही है।

Credit: IPL/BCCI/Instagram

​इसी कड़ी में गुजरात टाइटंस से निकले यश दयाल को मोटी रकम मिली है।

Credit: IPL/BCCI/Instagram

​यश दयाल को आरसीबी ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Credit: IPL/BCCI/Instagram

​यश दयाल पिछले साल गुजरात के लिए खेलते हुए चर्चा में आए थे।

Credit: IPL/BCCI/Instagram

​उन्हें केकेआर के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के खाने पड़े थे।

Credit: IPL/BCCI/Instagram

​रिंकू सिंह की कुटाई के बाद यश दयाल बीमार पड़ गए थे।

Credit: IPL/BCCI/Instagram

​इसके बाद उन्होंने केवल एक मैच खेला और कुछ खास नहीं कर पाए।

Credit: IPL/BCCI/Instagram

​यश दयाल ने अब तक 14 आईपीएल मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।

Credit: IPL/BCCI/Instagram

​यश दयाल गेंदबाजी में आरसीबी के लिए खास योगदान दे सकते हैं।

Credit: IPL/BCCI/Instagram

​वे स्लोवर गेंद फेंकने में माहिर हैं और डोमेस्टिक में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं

Credit: IPL/BCCI/Instagram

Thanks For Reading!

Next: पंत ने बैठे-बैठे ऑक्शन में रच दिया इतिहास