Feb 25, 2024
टेस्ट क्रिकेट में बड़े-बड़ों के यशस्वी ने छुड़ाए छक्के, पूरी की सिल्वर जुबली
Navin Chauhanयशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
विशाखापट्टनम और राजकोट में लगातार दो दोहरे शतक जड़कर यशस्वी ने कोहराम मचा दिया।
अपनी आतिशी पारियों के दौरान यशस्वी ने चौकों छक्कों की बारिश कर दी।
ऐसे में उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 25 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
यशस्वी ने 7 टेस्ट की 13 पारियों में 25 छक्के जड़ने का अनोखा कारनामा कर दिखाया।
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में यशस्वी 7 पारी में रिकॉर्ड 23 छक्के जड़ चुके हैं।
यशस्वी से पहले ये रिकॉर्ड उनके राजस्थान रॉयल्स के साथी शिमरॉन हेटमायर के नाम दर्ज था।
विंडीज के शिमरॉन हेटमायर ने 22 टेस्ट पारियों में 25 छक्के पूरे किए थे।
तीसरे पायदान पर काबिज इंग्लैंड के केविन पीटरसन हैं जिन्होंने 24 पारी में 25 छक्के जड़े थे।
न्यूजीलैंड के कोलिन डि ग्रैंडहोम 25 पारियों में 25 छक्के के साथ चौथे स्थान पर हैं।
वहीं न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 26 पारियों में 25 छक्के के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
Thanks For Reading!
Next: टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
Find out More