Aug 13, 2023

यशस्वी बने T20I में पचासा जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर

Navin Chauhan

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफचौथे टी20 में धमाल मचा दिया।

Credit: AP

यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू टी20 में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे।

Credit: AP

टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाले मुकाबले में उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली।

Credit: AP

चौथे टी20 में यशस्वी ने 51 गेंद में नाबाद 84 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए।

Credit: AP

इस पारी के दौरान यशस्वी ने 11 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े।

Credit: AP

उन्होंने 33 गेंद में 9 चौकों की मदद से टी20आई करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।

Credit: AP

यशस्वी T20I में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गए।

Credit: AP

यशस्वी जायसवाल ने ये उपलब्धि 21 साल 227 दिन की उम्र में हासिल की।

Credit: AP

यशस्वी से पहले ये रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा(22 साल 41 दिन) के नाम दर्ज था।

Credit: AP

भारत के युवा ओपनरों की सूची इस में तीसरे पायदान पर ईशान किशन (22 साल, 239 दिन) हैं।

Credit: AP

इस शानदार पारी के लिए यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Credit: AP

यशस्वी प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के मामले में पांचवें सबसे युवा भारतीय भी बने।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ODI क्रिकेट इतिहास के पांच सबसे कंजूस गेंदबाज