Nov 5, 2023

हम करीबी दोस्त नहीं थे, धोनी पर युवराज ने किए कई बड़े खुलासे

शिवम अवस्थी

वो यादगार पल

साल 2011 में जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता तब धोनी और युवराज दो मुख्य किरदार रहे थे। उन्होंने देश को कभी ना भूलने वाली यादें दीं।

Credit: Instagram

लंबे समय से थे परिचित

धोनी और युवराज जूनियर क्रिकेट के दिनों से एक दूसरे को जानते थे। युवी सीनियर थे इसलिए उस समय दोनों के बीच इतनी दोस्ती नहीं हुई। लेकिन टीम इंडिया में दोनों की दोस्ती दिखने लगी थी।

Credit: Instagram

अब युवराज के खुलासे ने चौंकाया

अब युवराज सिंह ने एक मशहूर यू-ट्यूबर को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। युवी ने साफ कहा कि मैं और माही कभी करीबी दोस्त नहीं रहे। हम क्रिकेट की वजह से दोस्त थे बस।

Credit: Instagram

हमारी लाइफस्टाइल अलग थी

युवी ने कहा कि माही की लाइफस्टाइल मुझसे काफी अलग थी इसलिए हम कभी इतना करीब हो ही नहीं सके।

Credit: Instagram

मैदान पर 100 प्रतिशत

युवी के मुताबिक मैदान पर जब हम दोनों उतरते थे तो 100 प्रतिशत देते थे, वो कप्तान होता था और मैं उपकप्तान।

Credit: Instagram

वो चार साल जूनियर था

युवराज बोले जब मैं टीम इंडिया में आया वो जूनियर था, चार साल जूनियर, और जब आप कप्तान और उपकप्तान होंगे तो फैसलों में मतभेद भी होंगे ही।

Credit: Instagram

उसके कुछ फैसले पसंद नहीं

आगे युवराज कहते हैं कई बार उसने ऐसे फैसले लिए जो मुझे पसंद नहीं थे और कई बार मेरे फैसले उसको पसंद नहीं थे। और वो हर टीम में होता है, कोई भी टीम हो।

Credit: Instagram

उसी ने मुझे वो सच बताया था

जब मेरा करियर अंतिम मोड़ पर था और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैंने उससे बात की थी और उसी ने मुझे सीधे बताया था कि सेलेक्टर अब मुझे नहीं देख रहे हैं।

Credit: Instagram

2011 फाइनल में ये तय हुआ था

युवराज ने कहा 2011 फाइनल में तय हुआ था कि अगर गंभीर आउट हुआ तो मैं जाऊंगा, विराट आउट हुआ तो धोनी जाएगा। ये चीज दोस्ती से ज्यादा अहम होती है।

Credit: Instagram

युवी के कुछ खास दोस्त, लेकिन धोनी से मुलाकातें

युवी ने कहा कि आज जब हम मिलते हैं, तब दोस्तों की तरह ही मिलते हैं। हमने एक ऐड शूट भी साथ किया। वैसे आपको बता दें कि सचिन, गंभीर, हरभजन उनके कुछ खास दोस्त रहे हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी