Nov 27, 2023
T20I में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले भारतीय
Navin Chauhanऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की यशस्वी जायसवाल- रिंकू सिंह ने दूसरे मैच टी20 में जमकर धुनाई की।
IND vs AUS Live Scoreरिंकू और जायसवाल दोनों ने कंगारू गेंदबाजों के एक-एक ओवर में 24 रन जड़ दिए।
गुजरात टाइटंस ने चुना नया कप्तानरिंकू ने 24 रन (4, 0, 6, 4, 4, 6) सीन एबॉट की गेंदों पर 19वें ओवर में जड़ दिए।
इसी मैच में यशस्वी ने भी 24 रन (4,4,4,6,6,0) रन एबॉट के ओवर में बनाए।
रिंकू और यशस्वी T20I में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साझा रूप से चौथे भारतीय बने।
T20I के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है।
युवराज ने साल 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के सहित 36 रन जड़े थे।
इस सूची में दूसरे पायदान पर सूर्यकुमार हैं जिन्होंने हांगकांग के खिलाफ 26 रन जड़े थे।
कीवी टीम के खिलाफ एक ओवर में 26 रन बनाकर दूसरे नंबर पर साझा रूप से रोहित शर्मा हैं।
तीसरे स्थान पर काबिज विराट ने 2019 में विंडीज के खिलाफ एक ओवर में 25 रन बनाए थे।
रोहित साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ओवर में 24 रन जोड़कर चौथे स्थान पर भी काबिज हैं।
Thanks For Reading!
Next: IPL 2024: ऑक्शन से पहले रिलीज किए गए 10 बड़े खिलाड़ी
Find out More