May 22, 2024
विराट विकेट लेकर चहल ने रचा इतिहास
Sameer Thakurआईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले को चहल ने यादगार बना दिया।
चहल ने विराट कोहली का विकेट लेकर इतिहास रचा।
चहल ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर विराट को आउट किया।
यह राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका 66वां विकेट था।
इस विकेट के साथ ही वह राजस्थान की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
चहल ने सिद्धार्थ त्रिवेदी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने राजस्थान के लिए 65 विकेट चटकाए थे।
इस सूची में 61 विकेट के साथ शेन वॉटसन तीसरे नंबर पर हैं।
आईपीएल में सर्वाधिक 205 विकेट भी चहल के नाम ही है।
चहल ने 4 ओवर के स्पेल में 43 रन लुटाए और 1 विकेट चटकाया।
कोहली चहल की गेंद पर 24 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए।
Thanks For Reading!
Next: दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने खड़ा किया विवाद, डॉलर से पोछा पसीना
Find out More