May 22, 2024

विराट विकेट लेकर चहल ने रचा इतिहास

Sameer Thakur

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले को चहल ने यादगार बना दिया।

Credit: IPL

चहल ने विराट कोहली का विकेट लेकर इतिहास रचा।

Credit: IPL

चहल ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर विराट को आउट किया।

Credit: IPL

यह राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका 66वां विकेट था।

Credit: IPL

इस विकेट के साथ ही वह राजस्थान की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

Credit: IPL

चहल ने सिद्धार्थ त्रिवेदी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने राजस्थान के लिए 65 विकेट चटकाए थे।

Credit: IPL

इस सूची में 61 विकेट के साथ शेन वॉटसन तीसरे नंबर पर हैं।

Credit: IPL

आईपीएल में सर्वाधिक 205 विकेट भी चहल के नाम ही है।

Credit: IPL

चहल ने 4 ओवर के स्पेल में 43 रन लुटाए और 1 विकेट चटकाया।

Credit: IPL

कोहली चहल की गेंद पर 24 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए।

Credit: IPL

Thanks For Reading!

Next: दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने खड़ा किया विवाद, डॉलर से पोछा पसीना