Jan 26, 2024
अगर फोन की बैटरी अचानक से जल्दी ड्रेन हो रही है, तो यह एक संकेत है कि आपके फोन में वायरस हो सकता है।
Credit: Canva
अगर आपको अज्ञात एप्लिकेशन्स दिखाई दे रहे हैं जो आपने इंस्टॉल नहीं किए हैं, तो यह संकेत है कि फोन में कोई वायरस हो सकता है।
Credit: Canva
फोन का अचानक स्लो होना वायरस होने का संकेत है। अगर आपका फोन सामान्य से ज्यादा स्लो हो रहा है, तो इसमें वायरस होने की बहुत संभावना है।
Credit: Canva
अगर आपका फोन उपयोग नहीं करने पर भी डेटा खपत कर रहा है और किसी और ऐप्स पर डेटा भेज रहा है, तो इसे जांचना महत्वपूर्ण है।
Credit: Canva
अगर आपके फोन पर अनॉयिंग एड्स या पॉप-अप्स दिखाई देते हैं जो अपने आप आ रहे हैं तो आपके फोन में वायरस आ चुके हैं और आपकी एक्टिविटी को ट्रेक किया जा रहा है।
Credit: Canva
फोन के माइक और कैमरा अपने आप ओपन हो रहे हैं तो कोई आपकी जासूसी कर रहा है और आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।
Credit: Canva
वायरस से बचने के लिए एंटीवायरस एप्लिकेशन्स का इस्तेमाल करें और आपके फोन को नियमित रूप से स्कैन करें।
Credit: Canva
आपके फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन्स को समय-समय पर अपडेट करें, क्योंकि ये नए सुरक्षा पैच्स के साथ आते हैं और वायरस का खतरा कम हो जाता है।
Credit: Canva
अपने फ़ोन पर केवल आधिकृत एप्लिकेशन्स को ही इंस्टॉल करें और अज्ञात सोर्स से एप्लिकेशन्स कभी भी डाउनलोड न करें।
Credit: Canva
ऑनलाइन फिशिंग और सोशल इंजीनियरिंग अटैक्स से बचने के लिए सतर्क रहें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें।फोटो-Canva
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More