Jan 26, 2024

आपके फोन में Virus है या नहीं, ऐसे करें पता

Vishal Mathel

बैटरी ड्रेन

अगर फोन की बैटरी अचानक से जल्दी ड्रेन हो रही है, तो यह एक संकेत है कि आपके फोन में वायरस हो सकता है।

Credit: Canva

अज्ञात ऐप्स

अगर आपको अज्ञात एप्लिकेशन्स दिखाई दे रहे हैं जो आपने इंस्टॉल नहीं किए हैं, तो यह संकेत है कि फोन में कोई वायरस हो सकता है।

Credit: Canva

हैप्पी रिपब्लिक डे 2024

फोन स्लो हो जाना

फोन का अचानक स्लो होना वायरस होने का संकेत है। अगर आपका फोन सामान्य से ज्यादा स्लो हो रहा है, तो इसमें वायरस होने की बहुत संभावना है।

Credit: Canva

डेटा उपयोग की जांच करें

अगर आपका फोन उपयोग नहीं करने पर भी डेटा खपत कर रहा है और किसी और ऐप्स पर डेटा भेज रहा है, तो इसे जांचना महत्वपूर्ण है।

Credit: Canva

अनॉयिंग एड्स या पॉप-अप्स

अगर आपके फोन पर अनॉयिंग एड्स या पॉप-अप्स दिखाई देते हैं जो अपने आप आ रहे हैं तो आपके फोन में वायरस आ चुके हैं और आपकी एक्टिविटी को ट्रेक किया जा रहा है।

Credit: Canva

सेंसर और एप्लिकेशन की पहचान

फोन के माइक और कैमरा अपने आप ओपन हो रहे हैं तो कोई आपकी जासूसी कर रहा है और आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।

Credit: Canva

एंटीवायरस का इस्तेमाल करें

वायरस से बचने के लिए एंटीवायरस एप्लिकेशन्स का इस्तेमाल करें और आपके फोन को नियमित रूप से स्कैन करें।

Credit: Canva

फोन तुरंत अपडेट करें

आपके फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन्स को समय-समय पर अपडेट करें, क्योंकि ये नए सुरक्षा पैच्स के साथ आते हैं और वायरस का खतरा कम हो जाता है।

Credit: Canva

अज्ञात सोर्स से एप्लिकेशन्स इंस्टॉल न करें

अपने फ़ोन पर केवल आधिकृत एप्लिकेशन्स को ही इंस्टॉल करें और अज्ञात सोर्स से एप्लिकेशन्स कभी भी डाउनलोड न करें।

Credit: Canva

ऑनलाइन स्कैम से सावधान

ऑनलाइन फिशिंग और सोशल इंजीनियरिंग अटैक्स से बचने के लिए सतर्क रहें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें।फोटो-Canva

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: तिरंगा हाथ में लेकर लाल किला और इंडिया गेट पहुंचे सुपरहीरोज, क्या आपने देखे ये AI फोटोज