Mar 8, 2024
अमेरिकी व्यवसाय कार्यकारी सुसान डायने वोज्स्की यूट्यूब की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। उन्होंने 2014 से 2023 तक यूट्यूब को मैनेज किया। वोज्स्की 1998 में गूगल के निर्माण में भी शामिल थीं।
Credit: Twitter
मीरा मुराती ने OpenAI में सीटीओ है। ओपनएआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सबसे उभरती हुई कंपनी है। ChatGPT, DALL-E और GPT-4 जैसे टूल ओपनएआई के ही हैं।
Credit: Twitter
लिसा जैक्सन आईफोन मैकर एप्पल के पर्यावरण, नीति और सामाजिक पहल के उपाध्यक्ष का पद संभालती हैं।
Credit: Twitter
कैथरीन एडम्स, एप्पल के जनरल काउंसिल और कानूनी और वैश्विक सुरक्षा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। वह कॉर्पोरेट प्रशासन, बौद्धिक संपदा, मुकदमेबाजी आदि मामलों को मैनेज करती हैं। 2017 में एप्पल में शामिल होने के बाद वह एग्जीक्यूटिव टीम की की-मेंबर हैं।
Credit: Twitter
2016 में नेटफ्लिक्स में शामिल होने के बाद जनवरी 2023 में बेला बजरिया को नेटफ्लिक्स का चीफ कंटेंट ऑफिसर बनाया गया है। उन्हें कई सम्मान भी प्राप्त हैं।
Credit: Twitter
सुसान ली मेटा में सीएफओ हैं। वह फाइनेंस और फैसिलिटी टीम्स को मैनेज करती हैं।
Credit: Twitter
लिसा सु फॉर्च्यून 500 टेक लीडर, एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में काम करती हैं। लिसा ने फ्रीस्केल और आईबीएम में सेमीकंडक्टर में 15+ सालों तक काम किया है।
Credit: Twitter
अपर्णा सी. अय्यर विप्रो के सीएफओ के रूप में कार्यरत हैं। 2003 में शामिल होने के बाद से उन्होंने कई पदों पर काम किया, जिसमें आंतरिक लेखा परीक्षा, बिजनेस फाइनेंस,फाइनेंस प्लानिंग और एनालिसिस, कॉर्पोरेट ट्रेजरी और इन्वेस्टर रिलेशन्स (आईआर) शामिल हैं।
Credit: Twitter
लिंडा एक्स (पहले ट्विटर) की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं। उन्हें कंपनी के मालिक एलन मस्क के हटने का बाद सीईओ बनाया गया है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More