Dec 23, 2024
भारत में साल 2022 में 5G की शुरुआत हुई। अब देश में कई गांवों-शहरों में 5G कनेक्टिविटी है।
Credit: istock
लेकिन अभी भी देश में ऐसी कई जगह हैं जहां 5G कनेक्टिविटी नहीं है। यानी पिछले 2 सालों में भारत के कोने-कोने तक 5G कनेक्टिविटी नहीं है।
Credit: istock
यदि आप 4G का इस्तेमाल करते हैं और 5G फोन नहीं है तो आपको 5G पर शिफ्ट होने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। यहां हम कारण बता रहे हैं।
Credit: istock
भारत में अभी भी कॉलिंग के लिए अभी भी 4G ही बेस्ट ऑप्शन है। वहीं इंटरनेट के लिए भी 4G अच्छे से काम करता है।
Credit: istock
4G के मुकाबले 5G करीब 20% ज्यादा बैटरी खपत करता है। ऐसे में यदि आप फोन में 5G इस्तेमाल करते हैं तो आपका फोन जल्दी डिसचार्ज हो सकता है।
Credit: istock
यदि आपके पास 4G फोन है तो आप 5G का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। यानी 5G इस्तेमाल के लिए आपको नया फोन खरीदना होगा, जो खर्चीला हो सकता है।
Credit: istock
5G की रेंज 4G की तुलना में कम है, और बड़े पेड़ और स्ट्रक्चर 5Gbps बैंडविड्थ को ब्लॉक कर सकते हैं। ऐसे में ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर 5G नेटवर्क में दिक्कत हो सकती है।
Credit: istock
जितना फास्ट इंटरनेट होगा, साइबर अटैक का डर उतना ही ज्यादा होता है। कनेक्टेड डिवाइस से साइबर अटैक, प्राइवेसी ब्रीच और डेटा एक्सट्रैक्शन की संभावना बढ़ती है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More