Jan 8, 2025

Google Pixel 9 को टक्कर देते हैं ये 5 स्मार्टफोन, कीमत बहुत कम

Vishal Mathel

Google Pixel 9 की कीमत करीब 80,000 रुपये है। यहां हम इसके बेस्ट 5 अल्टरनेटिव बता रहे हैं।

Credit: Times Now Digital

Realme GT 7 Pro (कीमत-56,999 रुपये)

Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले (120Hz), स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, 1TB तक स्टोरेज और 5800 mAh की बैटरी है।

Credit: Times Now Digital

Realme GT 7 Pro का कैमरा

इसका ट्रिपल-कैमरा सेटअप (50MP वाइड + टेलीफोटो + अल्ट्रावाइड) इसे 2025 में कम कीमत में बेस्ट कैमरा फोन बनाता है।

Credit: Times Now Digital

iQOO 13 (कीमत-54,999 रुपये)

iQOO 13 अपने 6.82 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और 16GB तक रैम के साथ सबसे अलग है।

Credit: Times Now Digital

iQOO 13 का कैमरा

इसमें ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप, बड़ी 6000 mAh बैटरी और Android 15 इसे बेस्ट ऑप्शन बनाता है।

Credit: Times Now Digital

Samsung Galaxy S24 FE (कीमत-55,939 रुपये)

गैलेक्सी S24 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच के डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, Exynos 2400 चिपसेट और 512GB तक स्टोरेज मिलता है।

Credit: Times Now Digital

Samsung Galaxy S24 FE का कैमरा

इसका ट्रिपल-कैमरा सिस्टम (50MP वाइड, 8MP टेलीफोटो, 12MP अल्ट्रावाइड) और 4700 mAh की बैटरी इसे 2025 में एक मजबूत, किफायती विकल्प बनाती है।

Credit: Times Now Digital

Xiaomi 14 (कीमत-47,999 रुपये)

Xiaomi 14 में 6.36 इंच का 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 50MP Leica कैमरा सिस्टम है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है।

Credit: Times Now Digital

OnePlus 12 (कीमत-52,999 रुपये)

वनप्लस 12 में 6.82 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले (120Hz), स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 1TB तक स्टोरेज है। इसमें हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल-कैमरा सिस्टम मिलता है।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: ये है पाकिस्तान का पहला मोबाइल फोन, कीमत जान नहीं होगा यकीन