Jul 27, 2024

50MP सेल्फी कैमरा और कीमत मात्र 13,000 रुपये, इस फोन ने मचा दिया धमाल

Vishal Mathel

हर कोई सेल्फी का शौकीन

सोशल मीडिया और डिजिटल वर्ल्ड में हर कोई सेल्फी का शौकीन है। ऐसे में स्मार्टफोन में अच्छा सेल्फी कैमरा होना बहुत जरूरी है

Credit: Times Now Digital

सस्ते में सेल्फी कैमरा फोन

अच्छी सेल्फी के लिए लोग 1-2 लाख भी खर्च कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि 13 हजार के इस फोन में भी 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

Credit: Times Now Digital

HMD Crest भारत में लॉन्च

नोकिया की पेरेंट कंपनी HMD में अपना पहला स्मार्टफोन HMD Crest लॉन्च कर दिया है। इस फोन के साथ डुअल रियर और 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

Credit: Times Now Digital

HMD Crest कैमरा

50MP का मेन कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ कई फिल्टर और फीचर्स का सपोर्ट है।

Credit: Times Now Digital

HMD Crest की डिस्प्ले​

​सिर्फ इतना ही नहीं फोन में FHD+ OLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें यूनिसोक T760 5G 6nm प्रोसेसर है।​

Credit: Times Now Digital

स्लो मोशन वीडियो​

​सेल्फी कैमरे से आप स्लो मोशन वीडियो भी शूट कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आप बिना स्क्रीन पर क्लिक किए हुए भी सिर्फ स्पेशल सिंबल की मदद से फोटो-वीडियो क्लिक कर सकते हैं।​

Credit: Times Now Digital

HMD Crest की कीमत​

​इसके 6GB + 128GB वर्जन की कीमत 14,499 रुपये है। लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।​

Credit: Times Now Digital

HMD Crest बैटरी​

​फोन में 5000mAh की बैटरी और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। अच्छी बात यह है कि बॉक्स में चार्जर भी आता है।​

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: होली-दिवाली नहीं, साल के इस महीने सबसे सस्ता मिलता है iphone