Dec 24, 2024

भारत में कब लॉन्च होगा 6G इंटरनेट, स्पीड जान भूल जाएंगे 5G

Vishal Mathel

भारत में 5G इंटरनेट

भारत में 2 साल पहले ही 5G इंटरनेट की शुरुआत हो चुकी है। अब 6G की बारी है।

Credit: iStock

6G की एक्सपेक्टेड स्पीड

6G की अनुमानित स्पीड 1 टेराबिट प्रति सेकंड (Tbps) तक हो सकती है, जो 5G की तुलना में 100 गुना अधिक फास्ट है।

Credit: iStock

5G से कितना बेहतर

5G की औसतन स्पीड 1-10 Gbps तक है जबकि 6G की स्पीड: 1000 Gbps से 1 Tbps तक हो सकती है। 6G इंटरनेट न केवल डाउनलोड स्पीड में बल्कि लेटेंसी और नेटवर्क क्षमता में भी 5G से बेहतर होगा।

Credit: iStock

कितनी खास है टेक्नोलॉजी

6G में टेराहर्ट्ज वेव्स (THz), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-संचालित नेटवर्क, और हाइपर-कनेक्टेड स्मार्ट डिवाइस का उपयोग होगा।

Credit: iStock

लेटेंसी में होगा सुधार

6G नेटवर्क की लेटेंसी लगभग 1 माइक्रो सेकंड होगी, जो 5G की तुलना में 10 गुना फास्ट रिस्पांस टाइम देगी। यह गेमिंग के लिए वरदान जैसा होगा।

Credit: iStock

IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स)

6G तकनीक IoT को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी, जिससे स्मार्ट सिटी, ऑटोमेटेड व्हीकल्स, और हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी बेहतर होंगी।

Credit: iStock

इनोवेशन में तेजी

वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) का रियल टाइम में उपयोग हो सकेगा, जिसमें होलोग्राफिक कॉल और इमर्सिव इंटरैक्शन संभव होंगे।

Credit: IANS

भारत में कब हो सकता है लॉन्च

भारत में 6G इंटरनेट 2030 तक लॉन्च होने की संभावना है। सरकार और प्रमुख टेक कंपनियां 6G के डेवलपमेंट के लिए रिसर्च और टेस्टिंग शुरू कर रही हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 5G वालों को पछतावा, मलाई खा रहे 4G वाले, जान लें कारण

ऐसी और स्टोरीज देखें