Sep 13, 2024

स्मार्टफोन में करलें ये सेटिंग्स, साइबर अटैक से रहेंगे दूर

Vishal Mathel

साइबर अटैक आज के समय बहुत आम हो गया है। लेकिन इससे डिवाइस को बचाना बहुत जरूरी है।

Credit: canva

आप कुछ आसान सेटिंग्स और टिप्स की मदद से साइबर अटैक से दूर रह सकते हैं।

Credit: canva

स्मार्टफोन को बंद करना​

​अपने स्मार्टफोन को 24 घंटे में एक बार जरूरी स्विच ऑफ करना चाहिए इससे आप साइबर अटैक से भी बच सकते हैं और आपके फोन की लाइफ भी बढ़ जाएगी। यूनाइटेड स्टेट नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) भी इसकी सलाह देता है।​

Credit: canva

फोन अपडेट​

​इसके अलावा अपने फोन को अपडेट रखना भी बहुत जरूरी है। फोन के साथ मोबाइल एप्लिकेशन को भी अपडेट करके रखें।​

Credit: canva

थर्ड पार्टी एप स्टोर से रहें दूर​

​किसी भी थर्ड पार्टी एप स्टोर से अपने मोबाइल में एप डाउनलोड ना करें और न ही एप को गैर जरूरी मोबाइल एक्सेस दें। इससे आप अपने डेटा से समझौता कर सकते हैं और फोन तक हैक हो सकता है।​

Credit: canva

पब्लिक नेटवर्क​

​पब्लिक नेटवर्क जैसे रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि के वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल ना करें और यदि करते हैं तो VPN का इस्तेमाल जरूर करें। पब्लिक प्लेस पर फोन के ब्लूटूथ को भी बंद रखें।​

Credit: canva

अनजान लिंक से रहें दूर​

​मेल या मैसेज में भेजी गई अनजान लिंक या फाइल पर क्लिक करने से बचें। इससे आप स्पाइवेयर और मैलवेयर को फोन में न्यौता दे सकते हैं।​

Credit: canva

जीमेल अकाउंट और पासवर्ड शेयर न करें​

​यदि आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो किसी के साथ भी अपना गूगल अकाउंट और पासवर्ड शेयर न करें। साथ ही पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें। इससे आप हैकिंग और साइबर अटैक दोनों से सुरक्षित रह सकते हैं।​

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का पहला तीन बार मुड़ने वाला फोन, खोलते ही बन जाएगा टीवी!