Aug 15, 2024
1947 में कैसा था स्वतंत्रता दिवस का दिन, AI ने दिखाया 15 अगस्त का अद्भुत नजारा
Vishal Mathelलाल किले से लेकर ताजमहल तक पर तिरंगा लहरा रहा है।
15 अगस्त को हम भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं।
इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए लिए हमने AI की मदद ली है।
हमने MetaAI की मदद से 77 साल पहले के स्वतंत्रता दिवस की फोटो क्रिएट की हैं।
इन फोटो में 1947 के स्वतंत्रता दिवस का शानदार नजारा दिखाई दे रहा है।
हर जगह आजादी का उल्लास है और देशवासी झंडा फहरा रहे हैं।
यह फोटो वास्तविक नहीं है बल्कि इन फोटो को एआई की मदद से बनाया गया है।
इस फोटो में एक महिला शिक्षिका को स्वतंत्रता दिवस की रैली में दिखाया गया है।
Thanks For Reading!
Next: फेसबुक का कैमरे वाला हाईटेक चश्मा, दिमाग हिला देंगे फीचर्स
Find out More