Mar 24, 2024

Airtel Vs Jio: IPL देखने के लिए किसे खरीदना है समझदारी

Vishal Mathel

IPL 2024 की शुरुआत हो गई है। जियो सिनेमा पर फ्री में आप इसे लाइव देख सकते हैं।

Credit: canva

49 रुपये में IPL का पूरा मजा

JIO ने आईपीएल के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। प्लान कीमत 49 रुपये है और इसमें 25GB डेटा मिलता है।

Credit: canva

Holi Wishes To Love

4K में देख सकेंगे मैच

हालांकि, प्लान की वैलिडिटी एक दिन की मिलती है। लेकिन इसमें आप 4K में मैच देख पाएंगे।

Credit: canva

अनलिमिटेड डाटा

वहीं Airtel में भी 49 रुपये का डेटा प्लान आता है। इसमें एक दिन के लिए अनलिमिटेड डाटा मिलता है।

Credit: canva

2 महीने वाला प्लान

Airtel में 699 रुपये में 3GB प्रतिदिन, 56 दिन के लिए डेटा मिलता है। यह प्लान भी IPL के लिए बेस्ट है।

Credit: canva

100GB डेटा 60 दिन की वैलिडिटी

वहीं जियो की बात करें तो Jio के 444 रुपये के प्लान में 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 100 जीबी डेटा मिलता है।

Credit: canva

90 दिनों के लिए 150GB डेटा

इसके अलावा Jio 667 रुपये का प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 150 जीबी डेटा के साथ आता है।

Credit: canva

Jio क्रिकेट प्लान

Jio 749 रुपये में क्रिकेट प्लान ऑफर करता है। प्लान 90 दिन वैलिडिटी, 2GB डेटा प्रतिदिन और अतिरिक्त 20GB डेटा मिलता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: खुद की फोटो में भेजें होली की शुभकामनाएं, बहुत आसान है तरीका