May 15, 2023
आनंद महिंद्रा ने बताए सुराही के 6 शानदार यूज, जान लिए तो भूल जाएंगे फ्रिज
Ashish Kushwahaआनंद महिंद्रा ने सुराही और फ्रिज की तुलना की है
उन्होंने सुराही को हर तरह से बेहतर बताया है।
तस्वीर में सुराही और दूसरी तरफ फ्रिज दिखाई दे रही है
इन तस्वीरों के नीच दोनों की क्वालिटी, खर्च और मेंटिनेंस का अंतर बताया गया है।
मिट्टी की सुराही 200 रुपये में तो फ्रिज में 10,000 रुपये से ज्यादा का खर्च होता है।
सुराही को लाइफटाइम यूज के साथ इसे आपके नाती-पोते भी इस्तेमाल कर सकते हैं
फ्रिज की लाइफ 7 से 15 साल तक ही होती है, सुराही में मेंटिनेंस न के बराबर है।
फ्रिज के मेंटिनेंस पर मोटा पैसा खर्च के साथ अलग से बिजली बिल भी देना पड़ता है
सुराही को आप कहीं भी छोटी सी जगह में रख सकते हैं।
फ्रिज के लिए आपको उसके मुताबिक पर्याप्त जगह चाहिए।
Thanks For Reading!
Next: कंपनी में बजता था डंका, फिर भी चली गई नौकरी, लिस्ट में कई भारतीय भी
Find out More