May 15, 2023

आनंद महिंद्रा ने बताए सुराही के 6 शानदार यूज, जान लिए तो भूल जाएंगे फ्रिज

Ashish Kushwaha

आनंद महिंद्रा ने सुराही और फ्रिज की तुलना की है

Credit: Twitter/BCCL

उन्होंने सुराही को हर तरह से बेहतर बताया है।

Credit: Twitter/BCCL

तस्वीर में सुराही और दूसरी तरफ फ्रिज दिखाई दे रही है

Credit: Twitter/BCCL

इन तस्वीरों के नीच दोनों की क्वालिटी, खर्च और मेंटिनेंस का अंतर बताया गया है।

Credit: Twitter/BCCL

मिट्टी की सुराही 200 रुपये में तो फ्रिज में 10,000 रुपये से ज्यादा का खर्च होता है।

Credit: Twitter/BCCL

सुराही को लाइफटाइम यूज के साथ इसे आपके नाती-पोते भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit: Twitter/BCCL

फ्रिज की लाइफ 7 से 15 साल तक ही होती है, सुराही में मेंटिनेंस न के बराबर है।

Credit: Twitter/BCCL

फ्रिज के मेंटिनेंस पर मोटा पैसा खर्च के साथ अलग से बिजली बिल भी देना पड़ता है

Credit: Twitter/BCCL

सुराही को आप कहीं भी छोटी सी जगह में रख सकते हैं।

Credit: Twitter/BCCL

फ्रिज के लिए आपको उसके मुताबिक पर्याप्त जगह चाहिए।

Credit: Twitter/BCCL

Thanks For Reading!

Next: कंपनी में बजता था डंका, फिर भी चली गई नौकरी, लिस्ट में कई भारतीय भी