Jul 13, 2024

अनंत-राधिका की शादी की AI फोटो, देख कर आ जाएगी 'विवाह' मूवी की याद

Vishal Mathel

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए हैं।

Credit: sahixd/Instagram

इस भव्य शादी समारोह में देश-दुनिया के कई दिग्गज शामिल हुए।

Credit: sahixd/Instagram

लेकिन कैसा नजारा होता यदि अनंत-राधिका नॉर्मल मिडिल क्लास परिवार की तरह शादी करते।

Credit: sahixd/Instagram

यह नजारा एआई ने दिखाया है। यह फोटो इतने मजेदार हैं कि आप इनमें खो जाएंगे।

Credit: sahixd/Instagram

एआई ने साल 2006 की विवाह फिल्म की दर्ज पर अनंत-राधिका की शादी की फोटो तैयार की हैं।

Credit: sahixd/Instagram

इन फोटोज में विवाह फिल्म की तरह की थीम है।

Credit: sahixd/Instagram

इन फोटोज को एआई की मदद से बनाया गया है।

Credit: sahixd/Instagram

AI की इस फोटो में राधिका मर्चेंट और अनंत की बहन ईशा अंबानी नजर आ रहे हैं।

Credit: sahixd/Instagram

Thanks For Reading!

Next: पुराने फोन का क्या करती हैं स्मार्टफोन कंपनियां, जान लें ये राज