Aug 7, 2024

आंखों से कंट्रोल होगा iPhone 16, एप्पल बजाएगा सबकी बैंड!

Vishal Mathel

एप्पल आईफोन 16 सीरीज अगले महीने लॉन्च होने के लिए तैयार है।

Credit: Canva

लेकिन iPhone 16 Series के कई फीचर्स सामने आ गए हैं, जो आपको डिवाइस में देखेंगे मिलेंगे।

Credit: Canva

एप्पल ने नई एक्सेसिबिलिटी फीचर्स को लेकर घोषणा की है। जिसमें आई ट्रैकिंग फीचर भी शामिल है।

Credit: Canva

आंखों से कंट्रोल होगा iPhone 16​

​यानी यूजर्स आंखों से ही बिना स्क्रीन को टच किए आईफोन को कमांड दे सकेंगे।​

Credit: Canva

इन यूजर्स को होगा फायदा

​शारीरिक रूप से अक्षम यूजर्स को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। iPhone के अलावा iPad के लिए भी यह सुविधा मिलेगी।​

Credit: Canva

एप्पल म्यूजिक हैप्टिक्स फीचर्स​

​इसके अलावा बहरे या सुनने में कठिनाई महसूस करने वाले यूजर्स के लिए एप्पल म्यूजिक हैप्टिक्स फीचर्स भी ला रहा है। ताकि वे iPhone में टैपटिक इंजन का उपयोग करके म्यूजिक का आनंद ले सकें।​

Credit: Canva

iPhone में मिलेगी ChatGPT की पावर​

​इसके अलावा आईफोन 16 सीरीज में ChatGPT की पावर भी मिलने वाली है। कंपनी ने इन फीचर्स को एप्पल इंटेलिजेंस कहा है।​

Credit: Canva

सितंबर में लॉन्च होगी सीरीज​

​आईफोन 16 सीरीज अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत चार नए मॉडल पेश किए जाएंगे।​

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: नहीं चल रहा इंटरनेट तो कैसे करें पेमेंट, बहुत आसान है तरीका