Oct 11, 2024

लाख रुपये में बिकने वाला iPhone, बस इतने में बनकर हो जाता है तैयार

Vishal Mathel

आईफोन 16 भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 80 हजार रुपये है।

Credit: Apple

भारत में iPhone 16 Pro Max की कीमत 1.84 लाख रुपये तक जाती है।

Credit: Apple

लेकिन क्या आप जानते हैं कि iPhone 16 Pro Max की लागत कितनी आती है।

Credit: Apple

iPhone 16 प्रो मैक्स

टीडी कोवेन की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 प्रो मैक्स (256GB) की कुल उत्पादन लागत $485 (लगभग ₹41,000) है।

Credit: Apple

आईफोन 16 की उत्पादन लागत

इसमें आईफोन की कंपोनेंट, पैकेजिंग और असेंबली तक की लागत शामिल है। इसके हिसाब से आईफोन 16 की उत्पादन लागत और भी कम हो सकती है।

Credit: Apple

iPhone 15 Pro Max

जबकि पिछले iPhone 15 Pro Max के $453 (लगभग 38,700 रुपये) बिल ऑफ मटेरियल (BOM) थी। यानी आईफोन 16 में कंपनी का खर्चा थोड़ा बढ़ गया है।

Credit: Apple

BOM

यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि BOM में केवल कच्चे माल और असेंबली लागत शामिल है। यानी ओएस और सॉफ्टवेयर के लिए कंपनी को अलग से खर्चा करना होता है।

Credit: Apple

करीब चार गुना महंगा

यानी भारत में लागत से करीब 4 गुना ज्यादा कीमत पर आईफोन 16 प्रो मैक्स आपको मिलता है।

Credit: Apple

Thanks For Reading!

Next: WhatsApp पर ऐसे हाइड करें सीक्रेट चैट, GF को भी नहीं चलेगा पता