Aug 30, 2024

बंद हो सकता है iphone 15 Pro और Pro Max, जान लें कारण

Vishal Mathel

एप्पल अगले महीने (9 सितंबर) अपनी नई आईफोन सीरीज iPhone 16 को लॉन्च करने वाला है।

Credit: Canva/apple

iPhone 16 के आते ही कंपनी कुछ पुराने मॉडल को बंद कर सकती है।

Credit: Canva/apple

9to5Mac के अनुसार, इसमें iphone 15 Pro और iphone 15 Pro Max भी शामिल हैं।

Credit: Canva/apple

iphone 15 सीरीज के अलावा कंपनी iPhone 14 और iPhone 14 Plus को भी डिस्कंटीन्यू कर सकती है।

Credit: Canva/apple

एप्पल मार्केटिंग स्ट्रेटजी​

​दरअसल, कंपनी अपने नए डिवाइस को प्रमोट करने के लिए कुछ पुराने डिवाइस को डिस्कंटीन्यू करती है। यह एप्पल की मार्केटिंग स्ट्रेटजी का हिस्सा है।​

Credit: Canva/apple

iPhone 13 Mini​

​iPhone 16 के लॉन्च के साथ कंपनी iPhone 13 सीरीज के कुछ मॉडल को भी बंद कर सकती है।​

Credit: Canva/apple

iPhone 14 Pro भी हुआ था बंद

​एप्पल ने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने के बाद iPhone 14 Pro को बंद कर दिया था।​

Credit: Canva/apple

एप्पल वॉच भी हो सकती हैं बंद

​आईफोन के अलावा कंपनी एप्पल वॉच Series 9, Watch Ultra 2 को भी डिस्कंटीन्यू कर सकती है।​

Credit: Canva/apple

आईपैड भी होंगे बंद

​9टू5मैक ने बताया कि एप्पल सितंबर में दो नए आईपैड लॉन्च कर सकता है। इसके बाद आईपैड 10 और मिनी 6 को बंद कर सकती है।​

Credit: Canva/apple

Thanks For Reading!

Next: Instagram पर इन 5 लोगों का चलता है सिक्का, जानें कौन टॉप पर