Nov 11, 2024

सिर्फ जीनियस ही जानते हैं Mobile Camera के ये फीचर्स, क्या आपको पता हैं

Vishal Mathel

यहां मोबाइल कैमरा के सबसे खास फीचर्स बता रहे हैं जो लेटेस्ट स्मार्टफोन में मिलते हैं।

Credit: istock

मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन

यह कैमरा सेंसर का रिजॉल्यूशन होता है, जो फोटो की क्वालिटी और क्लियरिटी को बढ़ाता है। अधिक मेगापिक्सल का मतलब बेहतर डिटेल्स होती है। ऐसे में आप यदि ज्यादा डिटेल वाली फोटो चाहते हैं तो मेगापिक्सल को हाई पर रखें।

Credit: istock

ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS)

OIS फीचर कैमरा शेक को कम करके फोटो और वीडियो की क्वालिटी को स्थिर और क्लियर बनाए रखता है। यदि आप महंगा फोन खरीद रहे हैं तो उसमें OIS जरूर होना चाहिए।

Credit: istock

पोर्ट्रेट मोड

पोर्ट्रेट मोड में बैकग्राउंड को ब्लर किया जाता है और सब्जेक्ट पर फोकस किया जाता है, जिससे फोटो में डेप्थ और प्रोफेशनल लुक मिलता है। इन्हीं फोटोज को DSLR जैसी फोटो कहा जाता है।

Credit: istock

नाइट मोड

यदि आप कम लाइट में फोटो क्लिक कर रहे हैं तो नाइट मोड का इस्तेमाल करें। इस मोड से कम रोशनी में भी कैमरा अच्छे से एक्सपोजर को एडजस्ट करता है और क्लियर और अच्छी लाइट वाली फोटो लेता है।

Credit: istock

एआई कैमरा फीचर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैमरा सीन को पहचान कर फोटो सेटिंग्स को खुद-ब-खुद एडजस्ट करता है, जिससे बेहतरीन फोटो कैप्चर होती है। यदि आपका फोन एआई है तो आप इन फीचर्स का इस्तेमाल जरूर करें।

Credit: istock

सुपर स्लो मोशन

कई स्मार्टफोन में सुपर स्लो मोशन की सुविधा मिलती है। इस फीचर की मदद से वीडियो को काफी ज्यादा स्लो शूट किया जा सकता है। यह काफी शानदार व्यू देता है।

Credit: istock

वाइड-एंगल और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस

यह ग्रुप फोटो क्लिक करने, लैंडस्केप या ज्यादा जगह को कैमरे में दिखाने वाली फोटो क्लिक करने में मदद करता है। वाइड-एंगल और अल्ट्रा-वाइड लेंस का उपयोग करके अधिक विस्तृत क्षेत्र की फोटो खींची जा सकती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान Vs भारत, कहां सस्ता है मोबाइल रिचार्ज, क्या आप जानते हैं जवाब