Oct 30, 2024

सिर्फ जीनियस ही जानते हैं Whatsapp के ये फीचर्स

Vishal Mathel

Disappearing Messages

यह फीचर मैसेज को एक निश्चित समय के बाद खुद-ब-खुद गायब कर देता है। इसे चालू करने के लिए चैट सेटिंग्स में जाएं और 'Disappearing Messages' ऑप्शन को ऑन करें।

Credit: istock

ग्रुप कॉल्स के दौरान नोटिफिकेशन म्यूट करें

अगर आप किसी ग्रुप कॉल में हैं और नोटिफिकेशन से डिस्टर्ब नहीं होना चाहते, तो सेटिंग्स से नोटिफिकेशन म्यूट कर सकते हैं।

Credit: istock

कस्टम नोटिफिकेशन

किसी खास कॉन्टैक्ट के लिए अलग नोटिफिकेशन टोन सेट कर सकते हैं। इससे आप जरूरी मैसेज मिस नहीं करेंगे। इसके लिए कॉन्टैक्ट इन्फो में जाएं और कस्टम नोटिफिकेशन चुनें।

Credit: istock

पिन टू टॉप

किसी महत्वपूर्ण चैट को हमेशा सबसे ऊपर रखने के लिए पिन कर सकते हैं। किसी चैट को पिन करने के लिए उसे दबाकर रखें और ऊपर पिन आइकॉन पर टैप करें।

Credit: istock

स्टार मैसेजेस

आप खास मैसेजेस को स्टार कर सकते हैं, ताकि उन्हें आसानी से ढूंढ सकें। मैसेज पर दबाकर रखिए और स्टार आइकॉन को चुनें।

Credit: istock

स्टेटस लाइक

WhatsApp Status को अब लाइक भी किया जा सकता है। इसके अलावा आप किसी को व्हाट्सएप स्टेटस पर टैग भी कर सकते हैं।

Credit: istock

रिस्ट्रिक्ट ग्रुप मैसेजिंग

ग्रुप एडमिन केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही मैसेज भेजने की अनुमति दे सकते हैं। ग्रुप सेटिंग्स में जाकर 'Send Messages' को सिर्फ एडमिन के लिए सीमित कर सकते हैं। यह फीचर ग्रुप एडमिन के लिए है।

Credit: istock

स्मार्ट तरीके से करें WhatsApp का इस्तेमाल

इन फीचर्स का उपयोग करके आप WhatsApp का उपयोग अधिक स्मार्ट तरीके से कर सकते हैं​।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: दिवाली पर खरीदें ये बेस्ट कैमरा फोन, कीमत 10,000 से भी कम