Dec 17, 2022
इस स्मार्टवॉच में 1.39-इंच डिस्प्ले दिया गया है और इसकी कीमत 1,500 रुपये से भी कम है. फिलहाल अमेजन पर ये स्मार्टवॉच उपलब्ध है जो आज के जमाने में फिटनेस पसंद करने वालों को खूब भा रही है.
Credit: Social-Media
हार्टरेट, कैलोरी बर्न, जेडईबी-फिट 20 एप से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मौसम की जानकारी, अलार्म क्लॉक और म्यूजिक कंट्रोल फीचर्स, एंड्रॉइड और एप्पल डिवाइस के लिए उपयुक्त, ब्लू, ब्लेक और ब्लेक के साथ रेड कलर्स में उपलब्ध.
Credit: Social-Media
इस स्मार्टवॉच के साथ 1.69-इंच डिस्प्ले मिला है और इसका बैटरी बैकअप 25 घंटे का है. सिर्फ 15 मिनट में ये चार्ज हो जाती है और जोरदार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इसमें मिलती है. इसमें कॉल और मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते हैं. अमेजॉन पर ये स्मार्टवॉच आप सिर्फ 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं.
Credit: Social-Media
नॉइस कलरफिट पल्स ग्रैंड स्मार्टवॉच को आईपी68 रेटिंग इसके वॉटर प्रूफ और डस्ट रजिस्टेंट होने के लिए दी गई है. दिल की धड़कन से ब्लड ऑक्सिजन और पीरियड्स से लेकर स्ट्रेस लेवल मेंटेन रखने की भी जानकारी मिलती है.
Credit: Social-Media
बोट की इस जानदार स्मार्टवॉच में 1.69-इंच एचडी डिस्प्ले मिलता है और ये तीन रंगों में उपलब्ध है. इसमें इनबिल्ट स्पीकर और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी मिलता है जिसका नाम वेव कॉल है. इस स्मार्टवॉच में 10 कॉन्टेक्ट सेव कर सकते हैं.
Credit: Social-Media
बोट वेव कॉल स्मार्टवॉच में ब्रीदिंग से लेकर 10 दिन का बैटरी बैकअप, स्ट्रेस कम करने के उपाय, हार्टरेट मॉनिटर, कई स्पोर्ट मोड और शानदार डिजाइन यूजर्स को मिलेगा. 1,799 रुपये में मिल रही इस वॉच का रिजोल्यूशन धांसू है.
Credit: Social-Media
पैसा वसूल इस स्मार्टवॉच को 1.3-इंच गोल डिस्प्ले मिला है जिसमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक मिला है, यानी कॉल उठा सकते हैं. इसमें कॉन्टेक्ट्स भी सिंक्रोनाइज हो जाते हैं.
Credit: Social-Media
बोट की इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स, कैलरी बर्न, कदम, की जानकारी मिलती है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है और स्पोर्ट्स या जिम एक्टिविटी पसंद करने वालों को ये घड़ी बहुत पसंद आ रही है.
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More