Nov 6, 2024

क्या पेनड्राइव में लगा सकते हैं SD Card, जानें फायदा और नुकसान

Vishal Mathel

पेनड्राइव और SSD के जमाने में अब SD Card को लोग भूल रहे हैं।

Credit: istock

लेकिन अभी भी कई स्मार्टफोन और लैपटॉप में SD Card लगाने की सुविधा मिलती है।

Credit: istock

ऐसे में सवाल यह है कि क्या पेनड्राइव में SD Card को लगाया जा सकता है।

Credit: istock

कार्ड रीडर की होती है जरूरत

जी हां! पेनड्राइव में SD Card को लगाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए अलग तरह ही पेनड्राइव या कार्ड रीडर आते हैं।

Credit: istock

क्या होता है एसडी कार्ड

एसडी कार्ड हैंडहेल्ड डिवाइस के लिए पोर्टेबल स्टोरेज सॉल्यूशन हैं और यह पेनड्राइव से भी छोटे साइज के होते हैं।

Credit: istock

पेन ड्राइव क्या है?

पेन ड्राइव को USB स्टिक, USB थंब ड्राइव, या USB फ़्लैश ड्राइव भी कहा जाता है।

Credit: istock

क्या SD Card को सीधे लैपटॉप में लगा सकते हैं?

माइक्रो SD Card को अब सीधे लैपटॉप में नहीं लगाया जा सकता, इसके लिए पेन ड्राइव या कार्ड रीडर की जरूरत होती है। हालांकि, पुराने लैपटॉप में अभी भी यह सुविधा मिलती है।

Credit: istock

डेटा ट्रांसफर स्पीड

कार्ड रीडर में SD Card लगाने के बाद इसे USB फ़्लैश ड्राइव की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसकी डेटा ट्रांसफर स्पीड थोड़ी कम हो सकती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: हर भारतीय के फोन में होना ही चाहिए ये 5 मोबाइल ऐप, मुसीबत में आएंगे काम