Feb 27, 2023
लोग आए दिन कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनोखे और अजीब से फोटोज डालते नजर आने लगे हैं जिन्हें एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया जाता है.
Credit: Prateek Arora
पुरानी दिल्ली की ये सभी फोटोज प्रतीक ने एआई तकनीक से तैयार की हैं और इनमें से कुछ तो इतनी भयानक हैं जिन्हें देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी.
Credit: Prateek Arora
एआई के इस क्रिएशन में पुरानी दिल्ली की कई सारी तस्वीरें रात में ली गई जिन्हें अलग-अलग रूप मिले. इनमें से कुछ आत्मा तो कुछ फिल्मी भूत जैसे नजर आए.
Credit: Prateek Arora
सिर्फ यही नहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को और भी कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है. एआई से आप कई सारे काम करवा सकते हैं, ये सब वर्चुअल होता है.
Credit: Prateek Arora
दुनिया के कई बड़े देशों के साथ भारत में भी एआई तकनीक का बोलबाला है और यहां इस टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. सेकंडों में ये आपके सवालों का जवाब देती है.
Credit: Prateek Arora
प्रतीक अरोड़ा के इस काम को लेकर ट्विटर यूजर्स की जोरदार प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है. यहां कई लोग इसे बेहतरीन क्रिएशन बता रहे हैं तो कुछ इसे डरावना कह रहे हैं.
Credit: Prateek Arora
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में आपको सिर्फ एक थीम सिलेक्ट करनी होती है जिसके बाद एआई आपके द्वारा ली गई फोटो को उस थीम पर तैयार करता है.
Credit: Prateek Arora
एआई पर जब इस आर्टिस्ट ने पुरानी दिल्ली के फोटोज को अनोखा बनाया तो इसे अलग ही लेवल का आर्टवर्क कहा जा रहा है.
Credit: Prateek Arora
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स