चीन का 10G इंटरनेट धमाका, अब इंटरनेट नहीं, रॉकेट चलेगा!

Apr 22, 2025

चीन का 10G इंटरनेट धमाका, अब इंटरनेट नहीं, रॉकेट चलेगा!

Vishal Mathel
चीन ने दुनिया का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च कर दिया है।

​चीन ने दुनिया का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च कर दिया है।​

Credit: istock

यह नेटवर्क 50G पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क (50G-PON) तकनीक पर आधारित है।

​यह नेटवर्क 50G पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क (50G-PON) तकनीक पर आधारित है।​

Credit: istock

जो मौजूदा फाइबर ऑप्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर डेटा ट्रांसफर को कई गुना बढ़ा देता है।

​जो मौजूदा फाइबर ऑप्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर डेटा ट्रांसफर को कई गुना बढ़ा देता है।​

Credit: istock

​10 गुना फास्ट​​



​यहां "G" का मतलब गीगाबिट है, न कि जनरेशन। यह 10G ब्रॉडबैंड सामान्य फाइबर कनेक्शन से लगभग 10 गुना तेज है।


Credit: istock

You may also like

धम्म से गिरी Samsung S24 Ultra की कीमत, ...
फैक्ट्रियों में तैयार होंगी सड़कें! क्या...

​डाउनलोड-अपलोड स्पीड​​



​10G नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड लगभग 9,834 Mbps (लगभग 10 Gbps) और अपलोड स्पीड 1,008 Mbps तक हो सकती है, जबकि नेटवर्क लेटेंसी केवल 3 मिलीसेकंड है।


Credit: istock

​कितनी है स्पीड​​



​10G से एक 20GB की 4K मूवी जिसे 1Gbps नेटवर्क पर डाउनलोड करने में 7-10 मिनट लगते हैं। उसे सिर्फ 20 सेकंड से भी कम समय में डाउनलोड किया जा सकेगा।


Credit: istock

​भारत से 100 गुना फास्ट​​



​चीन का यब 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क भारत की तुलना में 100 गुना ज्यादा फास्ट है। क्योंकि दिल्ली में औसत डाउनलोड स्पीड 77.2 Mbps तक है।


Credit: istock

​किसने किया लॉन्च​​



​यह हाई-स्पीड नेटवर्क हुआवेई और चाइना यूनिकॉम की साझेदारी में हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में शुरू किया गया है।


Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धम्म से गिरी Samsung S24 Ultra की कीमत, सीधे इतने हजार की छूट

ऐसी और स्टोरीज देखें