Jul 13, 2024

गजब! 3 घंटे में 1 लाख लोगों ने खरीदा ये स्मार्टफोन

Vishal Mathel

Nothing के सब ब्रांड CMF के पहले फोन CMF Phone 1 का जादू चल गया है।

Credit: CMF

इसे पहली सेल में ही रिकॉर्ड बिक्री मिली है। इसे पहले तीन घंटे में ही 1 लाख लोगों ने खरीदा।

Credit: CMF

CMF ने इसे किफायती कीमत में मार्केट में उतारा है। फोन पहली सेल में 15 हजार में मिल रहा था।

Credit: CMF

CMF Phone 1, कंपनी का पहला फोन है और इसे भारत में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है।

Credit: CMF

CMF Phone 1, यूनीक और खूबसूरत डिजाइन में आता है।

Credit: CMF

इस फोन की खास बात यह है कि इसके बैक पैन को अपने हिसाब से बदला जा सकता है।

Credit: CMF

सिर्फ इतनी ही नहीं फोन को डोरी से लटका कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: CMF

CMF Phone 1 की कीमत​

​​6GB रैम और 128GB स्टोरेज- 15,999 रुपय​8GB रैम और 128GB स्टोरेज- 17,999 रुपये​​

Credit: CMF

Thanks For Reading!

Next: अनंत-राधिका की शादी की AI फोटो, देख कर आ जाएगी 'विवाह' मूवी की याद