Feb 29, 2024

​Type-C Vs Micro USB: कौन सा चार्जिंग पोर्ट है सबसे फास्ट

Vishal Mathel

स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए ज्यादातर Type-C और Micro USB पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Canva

लेकिन अक्सर बजट फोन खरीदते समय हम चार्जिंग पोर्ट पर ध्यान नहीं देते हैं।

Credit: Canva

खत्म हुआ वर्क फ्रॉम होम

यहां हम दोनों चार्जिंग पोर्ट के बीच का अंतर और फायदे-नुकसान बना रहे हैं।

Credit: Canva

Micro USB की कीमत कम होती है और यह सस्ते फोन और गैजेट्स में देखने मिलती है।

Credit: Canva

Micro USB का नुकसान

यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। वहीं इस तरह की केबल को एक तरफ से ही प्लग कर सकते हैं।

Credit: Canva

Type-C का फायदा

यूएसबी टाइप-सी एक रिवर्सिबल कनेक्टर होता है, इसे आप ऊपर से कनेक्ट करें या नीचे से कनेक्ट करें कोई फर्क नहीं पड़ता।

Credit: Canva

फास्ट चार्जिंग

यूएसबी टाइप-सी पोस्ट काफी फास्ट होता है। यह चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर में भी Micro USB से काफी फास्ट है।

Credit: Canva

लैपटॉप भी हो जाता चार्ज

टाइप-सी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद से लैपटॉप को भी चार्ज किया जा सकता है। यानी यदि आप सभी डिवाइस टाइप-सी वाले हैं तो आप एक ही चार्जर से सभी को चार्ज कर सकते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: Truecaller से कोई भी कॉल हो जाएगी रिकॉर्ड, जानें सबसे आसान तरीका