दुबई तैयार कर रहा घूमने वाली बिल्डिंग, क्या बना पाएगा एक और अजूबा

Kashid Hussain

Dec 18, 2023

​दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग​

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है बुर्ज खलीफा, जो कि दुबई में है। दुबई का एक और खास बिल्डिंग बनाने का प्लान है

Credit: Dynamic-Architecture

​बिल्डिंग में खास टेक्नोलॉजी का यूज​

ये है डायनामिक टावर, जो कि दुनिया की पहली मूव करने वाली बिल्डिंग होगी। इस बिल्डिंग में खास टेक्नोलॉजी का यूज किया जाएगा

Credit: Dynamic-Architecture

डोम्स का जीएमपी

​डायनामिक टावर​

डायनामिक टावर दुबई में एक घूमने वाली गगनचुंबी इमारत होगी जो अपने इस्तेमाल के लिए बिजली भी खुद जनरेट करेगी

Credit: Dynamic-Architecture

​विंड टरबाइन और फोटोवोल्टिक सेल्स​

बिजली जनरेट करने के लिए बिल्डिंग में विंड टरबाइन और फोटोवोल्टिक सेल्स लगाए जाएंगे

Credit: Dynamic-Architecture

​स्वतंत्र रूप से घूमेगी​

इस टावर में यूज होने वाली यूनीक टेक्नोलॉजी से इसकी 80 मंजिलें अपने सेंट्रल एक्सेस के चारों ओर स्वतंत्र रूप से घूमेंगी

Credit: Dynamic-Architecture

​सेंट्रल एक्सेस ​

इसकी अलग-अलग मंजिलें सेंट्रल एक्सेस के चारों ओर 360 डिग्री में घूमेंगी। डायनेमिक टावर के सेंटर में एक सेंट्रल एक्सेस होगा और यहीं इसकी लिफ्ट भी लगेगी

Credit: Dynamic-Architecture

​ 10000 करोड़ रु की लागत​

अनुमान था इस बिल्डिंग को तैयार करने में करीब 10000 करोड़ रु का खर्च आएगा

Credit: Dynamic-Architecture

​ताजा अपडेट नहीं​

दुबई एक्सपीरियंस के अनुसार डायनामिक टावर को 2020 में खुलना था। मगर फिलहाल इस पर कोई ताजा अपडेट नहीं है

Credit: Dynamic-Architecture

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पूरी हाई टेक सुरक्षा में होंगे रामलला, चप्पे-चप्पे पर टेक्नोलॉजी रखेगी नजर

ऐसी और स्टोरीज देखें