Nov 25, 2024
Credit: istock
ऐसे में स्मार्टफोन के इस्तेमाल के दौरान आपको बहुत सावधानी रखना चाहिए। यहां स्कैम से बचने के लिए 5 प्रमुख टिप्स बता रहे हैं।
Credit: istock
ऑनलाइन पेमेंट ऐप जैसे Gpay, PhonePay या PayTM का मजबूत पासवर्ड बनाएं। पासवर्ड में अक्षर, संख्या और स्पेशल कैरेक्टर जरूर शामिल करें। इसके अलावा समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।
Credit: istock
यदि कोई वेबसाइट या ऐप टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन की सुविधा दे रहा है तो इसे जरूर एक्टिव करें। इससे आप ज्यादा सिक्योर रहते हैं।
Credit: istock
भूलकर भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। चाहे वह ईमेल, व्हाट्सएप या SMS पर मिले। इस लिंक में मैलवेयर हो सकता है और आपका डिवाइस टारगेट बन सकता है।
Credit: istock
इसके अलावा आपको अपनी पर्सनल और बैंकिंग जानकारी किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है। स्कैमर्स फ्री गिफ्ट, सरकारी अधिकारी बनकर और अन्य तरीकों से यह जानकारी हासिल कर लेते हैं और स्कैम करते हैं।
Credit: istock
पहले तो कोशिश करें कि आप कभी भी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें। वहीं यदि कर भी रहें है तो वीपीएन का उपयोग करें और पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग या खरीदारी जैसी संवेदनशील एक्टिविटी न करें।
Credit: istock
अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे जन्मतिथि, फोन नंबर, और स्थान की जानकारी को पब्लिक रूप से शेयर करने से बचें। वहीं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी प्राइवेट रखें।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More