Oct 5, 2023
Gmail ने iphone वालों को दिखाया ठेंगा, एंड्रॉयड को दिया ये गजब का फीचर
मेधा चावलाजीमेल ने एक दिलचस्प फीचर धीरे से लॉन्च कर दिया है।
ये पहले एंड्रॉयड फोन वालों के लिए लाया गया है।
हालांकि गूगल की ओर से ये साफ नहीं है कि कब इसे आईफोन के लिए लाया जाएगा।
इसकी तुलना Apple के iMessage फीचर से की जा रही है।
दरअसल गूगल ने जीमेल में इमोजी रिएक्शंस को जोड़ा है। कंपनी ने इसे कंफर्म कर दिया है।
इमोजी रिएक्शंस वर्क या स्कूल अकाउंट्स से नहीं भेजे जा सकेंगे।
20 या इससे ज्यादा मेल रिसीव करने वाले ग्रुप में भी इमोजी रिक्शंस को नहीं भेज सकेंगे।
अगर आप भेजने के बाद इसे डिलीट करना चाहें तो इसके लिए गूगल ने Undo फीचर दिया है।
हालांकि इसे भेजने के 5 से 30 सेकंड के अंदर कंप्यूटर से ही इसे डिलीट कर सकेंगे।
Thanks For Reading!
Next: गुलाब जामुन तो निकला लड़की, AI ने बनाई जलेबी और बर्फी की खबसूरत Pics
Find out More