Oct 8, 2024

फोन को चोरी होने से बचाएगा Google का यह खास फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

Vishal Mathel

मोबाइल चोरी होने से बचाने के लिए गूगल theft protection features लेकर आया है।

Credit: istock

गूगल ने तीन नए फीचर पेश किए हैं, जो फोन को चोरी होने के बाद भी सुरक्षित रखते हैं।

Credit: istock

क्या हैं ये फीचर्स

नए फीचर्स में थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक शामिल हैं।

Credit: istock

थेफ्ट डिटेक्शन लॉक

इस फीचर में डिवाइस सेंसर्स, वाईफाई और स्मार्ट डिवाइस कनेक्शन की मदद से चोरी हुए फोन को तलाशा जा सकेगा। इसके अलावा फोन लॉक हो जाएगा और कोई भी आपके डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

Credit: istock

रिमोट लॉक फीचर

इस फीचर की मदद से चोरी होने पर यूजर्स रिमोट तरीके से डिवाइस को लॉक कर पाएंगे। इसके यूजर्स को android.com/lock पर जाना होगा या फिर फोन नंबर के जरिए भी डिवाइस को लॉक किया जा सकेगा।

Credit: istock

ऑफलाइन डिवाइस लॉक

गूगल के इस फीचर में चोरी होने के बाद फोन का इंटरनेट बंद नहीं किया जा सकेगा। ऐसा करने पर फोन लॉक हो जाएगा।

Credit: istock

ऐसे कर सकेंगे फीचर्स का इस्तेमाल

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए डिवाइस की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद यहां से थेफ्ट प्रोटेक्शन सर्च करके नए गूगल सर्विस पेज पर जाना होगा।

Credit: istock

स्टेप-2

इसके बाद ऑल सर्विस पेज पर क्लिक करके पर्सनल और डिवाइस सेफ्टी के टैब पर क्लिक करना होगा। हालांकि, यह फीचर अभी सभी देशों के लिए जारी नहीं हुआ है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: आपके पैसे बचाएगा Google का यह खास फीचर, जानें तरीका