Oct 4, 2024

AI कैसे झटपट देता है सवालों के जवाब, जान लीजिये सीक्रेट

Pawan Mishra

AI का मतलब

AI का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होता है और यह डेटा और एल्गोरिथम का इस्तेमाल कर उन सवालों के जवाब देता है जो आमतौर पर इंसानी इंटेलिजेंस के लिए होते हैं।

Credit: iStock

कहीं ज्यादा स्मार्ट

लेकिन AI इंसानी इंटेलिजेंस से कहीं ज्यादा स्मार्ट है और यह झटपट उन सवालों के भी जवाब देता है जो आपको नहीं पता होते।

Credit: iStock

सोचा है?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि AI चुटकियों में आपके सवालों का जवाब कैसे दे पाता है।

Credit: iStock

आज जान लीजिये

आज हम आपको AI के इस सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: iStock

NLP से समझता है

AI पूछे गए सवाल में नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) के माध्यम से संज्ञा, मुहावरे और सवाल के संदर्भ को समझता है।

Credit: iStock

गलतियों से सीखता है

AI मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है और किसी भी सवाल का जवाब देने पर अपनी गलती से सीखता है।

Credit: iStock

बड़े-बड़े डेटा सेट

AI इंटरनेट पर मौजूद बड़े-बड़े डेटा सेट्स को मशीन लर्निंग की मदद से समझता है और इनमें जवाब खोजता है।

Credit: iStock

NLG से जवाब

इसके बाद AI NLG का इस्तेमाल करते हुए सही भाषा में आपको आपके सवाल का जवाब बताता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मोबाइल स्क्रीन पर नहीं दिखेगा एक भी विज्ञापन, कर लें ये सेटिंग्स