Oct 4, 2024
AI का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होता है और यह डेटा और एल्गोरिथम का इस्तेमाल कर उन सवालों के जवाब देता है जो आमतौर पर इंसानी इंटेलिजेंस के लिए होते हैं।
Credit: iStock
लेकिन AI इंसानी इंटेलिजेंस से कहीं ज्यादा स्मार्ट है और यह झटपट उन सवालों के भी जवाब देता है जो आपको नहीं पता होते।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि AI चुटकियों में आपके सवालों का जवाब कैसे दे पाता है।
Credit: iStock
आज हम आपको AI के इस सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं।
Credit: iStock
AI पूछे गए सवाल में नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) के माध्यम से संज्ञा, मुहावरे और सवाल के संदर्भ को समझता है।
Credit: iStock
AI मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है और किसी भी सवाल का जवाब देने पर अपनी गलती से सीखता है।
Credit: iStock
AI इंटरनेट पर मौजूद बड़े-बड़े डेटा सेट्स को मशीन लर्निंग की मदद से समझता है और इनमें जवाब खोजता है।
Credit: iStock
इसके बाद AI NLG का इस्तेमाल करते हुए सही भाषा में आपको आपके सवाल का जवाब बताता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More